सोनीपत: गोहाना-जींद रोड पर रेलवे अंडर ब्रिज के पास अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. शव मिलने से शहर में सनसनी फैल गई. सूचना पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल के शवग्रह में रखवा दिया है.
अभी तक मौत की वजहों का पता नहीं चल पाया है. धर्मबीर एएसआई का कहना है कि आरयूबी के पास शव पड़ा होने की सूचना दी आई थी. सूचना मिलने पर वो पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. मृतक व्यक्ति की उम्र करीब 40 साल है. उसने सफेद रंग की बनियान और स्लेटी रंग की पेंट पहन रखी है.