सोनीपत: ओपी जिंदल ग्लोबल विश्वविद्यालय सोनीपत की प्रोफेसर को झांसे में लेकर साइबर ठगों ने उनके खाते से दो लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए. साइबर ठग ने प्रोफेसर के पास उनके पिता का परिचित बनकर कॉल की थी. प्रोफेसर की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता अनुभा गुप्ता ने राई थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो ओपी जिंदल ग्लोबल विवि में सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्त है.
उनके मोबाइल नंबर पर 11 मई को एक नंबर से कॉल आई. कॉल करने वाले ने खुद की पहचान अनिल शर्मा के रूप में दी. आरोपी ने कॉल पर कहा कि वो उनके पिता अनिल प्रकाश के कार्यालय के बाहर दिल्ली के चावड़ी बाजार में खड़े हैं. उनके पिता का कार्यालय बंद है. उन्हें उनके पिता को रुपये लौटाने हैं. उसके बाद आरोपी ने कहा कि वो रुपये अनुभा के खाते में भेज देते हैं. ऐसे में प्रोफेसर ने अपना यूपीआई नंबर दे दिया.
यूपीआई नंबर बताने के बाद उनके खाते से तीन बार में रुपये ट्रांसफर हो गए. एक बार में 35 हजार, दूसरी बार में 65 हजार व तीसरी बार में 99,990 रुपये ट्रांसफर हो गए. रुपये ट्रांसफर होने के संदेश मिला तो उनको ठगी का पता लगा. जिस पर उन्होंने अपना खाता बंद करा दिया. जिसके बाद पुलिस को बताया. राई थाना प्रभारी देवेंद्र ने बताया कि पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस द्वारा मोबाइल नंबर व खाते की जानकारी जुटाकर साइबर ठग को काबू किया जाएगा. इसी के साथ राई थाना प्रभारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी से अपने खाते से जुड़ी जानकारी या फिर ओटीपी शेयर ना करें.