खरखौदा: गांव गढ़ी सिसाना में करंट लगने से गाय की मौत हो गई. गाय के मालिक कुलबीर का कहना है कि उनकी गाय की मौत जमीन पर खुले पड़े बिजली ट्रांसफार्मर की वजह से हुई है. इस घटना से ग्रमीणों में काफी रोष है.
कुलबीर ने बताया कि ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग को खुले पड़े ट्रांफार्मरों के बारे में शिकायत दी थी, लेकिन बिजली विभाग ने कोई करवाई नहीं की. यही वजह है कि गाय की मौत हुई है.
ट्रांसफॉर्मर पोल पर रखने की मांग
कर्मबीर ने थाना प्रभारी खरखौदा की शिकायत देते हुए बिजली विभाग पर कार्रवाई कर उचित मुआवजे की मांग की है. वहीं जितने भी ट्रांसफार्मर जमीन पर रखे हुए हैं उन सभी को बिजली के पोल पर रखवाने की मांग की है. ताकि कोई हादसा दोबरा ना हो.
'बरसात में करंट फैलने का है डर'
ग्रामीणों ने मांग की है कि अभी आगे बरसात का मौसम भी आने वाला है. इसमें जमीन पर रखे ट्रांसफार्मरों में करंट फैलने का खतरा और भी ज्यादा है. बिजली विभाग से बरसात का मौसम शुरू होने से पहले ही जमीन पर रखे सभी गांवों में बिजली के ट्रांसफार्मर को उचित स्थान पर रखने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- MSME को दिए गए राहत पैकेज से उद्योगपति नाराज, एक्सपर्ट ने भी बताया नाकाफी