सोनीपत: गन्नौर के खुबडू गांव में एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. महिला दिल्ली पुलिस जवान के संपर्क में आई थी. स्वास्थ्य विभाग ने खुबडू गांव से 10 लोगों को आइसोलेशन सेंटर खानपुर पीजीआई भेजा है.
गन्नौर के खुबडू गांव में दिल्ली पुलिस के जवान, परिजनों और एक व्यक्ति के अलावा अब एक महिला भी कोरोना संक्रमित मिली है. संक्रमित मिलने से गांव में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7 पहुंच चुकी है.
ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मरीजों के संपर्क में आए व्यक्तियों को लगातार खानपुर पीजीआई में आइसोलेशन में भेजा रहा है. बुधवार को कोरोना पाजीटिव पाई महिला के संपर्क में आई तीन महिला और 7 पुरुषों को आइसोलेशन सेंटर खानपुर में भेजा गया.
जिला प्रशासन गांव में कोरोना की इस चैन को तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. गांव को पहले ही पूरी तरह से सील किया जा चुका है. गांव में एसएमओ टीना आन्नद के नेतृत्व में एचआई रमेश, डॉ. संदीप मलिक, बिजेंद्र खासा, अशोक कटारिया, सुदेश एएनएम, सतीश, जोगेंद्र, विकास ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की.
ये भी जानें-22 दिन में 600 किमी पैदल चलकर जैसलमेर से सिरसा पहुंचा मजदूर परिवार
गौरतलब है कि प्रदेश में बुधवार को कोरोना के सिर्फ तीन नए मामले सामने आए हैं. जिनमें से एक-एक मरीज नूंह, सोनीपत और झज्जर के रहने वाले हैं. इसके साथ ही हरियाणा में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 311 पहुंच गया है. जिनमें से सबसे ज्यादा 58 केस नूंह के हैं. वहीं फरीदाबाद में एक मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया है.