सोनीपत: राज्य में तमाम विभागों में ठेकाप्रथा पर काम करने वाले मजदूरों के विवाद आए दिन सामने आते रहते हैं. ताजा मामला सोनीपत नगर निगम से आया है. नगर निगम द्वारा स्वचालित शौचालयों की सफाई के लिए ठेका दिया हुआ है. शौचालयों की सफाई विभिन्न कर्मचारियों द्वारा करवाई जाती है.
ठेकेदार ने इन मजदूरों की तनख्वाह बीते कईं महीनों से नहीं दी है. अब मजदूरों के सामने अपना घर चलाने का संकट खड़ा हो गया है. मजदूरों का ये भी कहना है कि ठेकेदार इन मजदूरों के फोन भी नहीं उठाता है.
मजदूरों को किसी तरह भनक लगी कि ठेकेदार मंगलवार को सोनीपत पहुंच रहा है. तभी मजदूर ठेकेदार से तनख्वाह लेने पहुंच गए और विवाद इतना बढ़ गया कि एक मजदूर ने ठेकेदार की कार शीशा ईंट से तोड़कर अपनी भड़ास निकाली.
इस पूरे मामले में ठेकेदार दलबीर का कहना है कि नगर निगम में कमिश्नर के कई बार तबादले हो चुके हैं, जिस कारण पेमेंट नहीं हो पा रही है. फिलहाल ठेकेदार और मजदूरों का ये विवाद पुलिस के पास पहुंच गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.