ETV Bharat / state

चंडीगढ़ और हरियाणा में झमाझम बारिश, अगले 48 घंटों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट - HARYANA MAUSAM UPDATE

चंडीगढ़ और हरियाणा में बारिश के चलते आने वाले दिनों में तापमान गिरेगा. मंगलवार को भी कई इलाकों में बारिश के आसार है.

Haryana mausam update
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट (File Photo)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 4 hours ago

चंडीगढ़: सोमवार सुबह से चंडीगढ़ और हरियाणा के कई इलाकों में बारिश हुई. मौसम विभाग की ओर से उत्तर भारत में येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में ठंडी हवाएं और हल्की बारिश होने की संभावना आने वाले 48 घंटे के लिए देखी जा रही है.

तेज हवाएं चलेगी : मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा के उत्तरी इलाके जिसमें अंबाला, कालका, पंचकूला, कैथल, पानीपत, टोहाना, करनाल जैसे जिलों में हल्की बारिश के साथ बिजली कड़कने के भी आसार है. वहीं हरियाणा के कुछ जिलों में आने वाले 48 घंटे में ठंडी तेज हवाएं चलेंगी, जिसकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने वाली है.

बारिश से गिरेगा तापमान : मौसम विभाग के डायरेक्टर सुरेंद्र पॉल ने बताया कि तेज हवाएं चलने के चलते मौसम में बदलाव देखा गया है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में आज बारिश होती रहेगी. मंगलवार को सुबह के समय बादल छाए रहेंगे, लेकिन शाम के समय मौसम सामान्य हो सकता है. बारिश होने से यहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में हरियाणा और पंजाब के उत्तरी इलाकों में न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास देखा जाएगा. वहीं हरियाणा के अधिकतर जिलों में तापमान 7-8 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम देखा जाएगा.

Meteorological Department issued yellow alert
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट (Meteorological Department)

बारिश फसल के लिए उपयोगी : उनका कहना है कि हवाओं का असर लगातार बना रहेगा. इस बारिश से किसानों को कुछ फायदा पहुंच सकता है. इस मौसम में होने वाली बारिश फसलों के लिए उपयोगी होती है.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में बदल रहा मौसम का मिजाज, हवा का रूख बदलते ही होगी ठंड की एंट्री

चंडीगढ़: सोमवार सुबह से चंडीगढ़ और हरियाणा के कई इलाकों में बारिश हुई. मौसम विभाग की ओर से उत्तर भारत में येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में ठंडी हवाएं और हल्की बारिश होने की संभावना आने वाले 48 घंटे के लिए देखी जा रही है.

तेज हवाएं चलेगी : मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा के उत्तरी इलाके जिसमें अंबाला, कालका, पंचकूला, कैथल, पानीपत, टोहाना, करनाल जैसे जिलों में हल्की बारिश के साथ बिजली कड़कने के भी आसार है. वहीं हरियाणा के कुछ जिलों में आने वाले 48 घंटे में ठंडी तेज हवाएं चलेंगी, जिसकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने वाली है.

बारिश से गिरेगा तापमान : मौसम विभाग के डायरेक्टर सुरेंद्र पॉल ने बताया कि तेज हवाएं चलने के चलते मौसम में बदलाव देखा गया है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में आज बारिश होती रहेगी. मंगलवार को सुबह के समय बादल छाए रहेंगे, लेकिन शाम के समय मौसम सामान्य हो सकता है. बारिश होने से यहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में हरियाणा और पंजाब के उत्तरी इलाकों में न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास देखा जाएगा. वहीं हरियाणा के अधिकतर जिलों में तापमान 7-8 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम देखा जाएगा.

Meteorological Department issued yellow alert
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट (Meteorological Department)

बारिश फसल के लिए उपयोगी : उनका कहना है कि हवाओं का असर लगातार बना रहेगा. इस बारिश से किसानों को कुछ फायदा पहुंच सकता है. इस मौसम में होने वाली बारिश फसलों के लिए उपयोगी होती है.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में बदल रहा मौसम का मिजाज, हवा का रूख बदलते ही होगी ठंड की एंट्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.