ETV Bharat / state

हरियाणा में पुल ने दिखाया "मौत का रास्ता", बिना साइन बोर्ड वाले अधूरे ब्रिज से नीचे गिरी बाइक, 2 की मौत - KARNAL BIKE FELL FROM BRIDGE

हरियाणा के करनाल में निर्माणाधीन पुल से बाइक गिर गई है जिसमें दो युवकों की मौत हो गई है. वहां कोई साइन बोर्ड नहीं था.

Bike fell from under construction bridge in Karnal without any Sign Board two youth died
हरियाणा में पुल ने दिखाया "मौत का रास्ता" (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 4 hours ago

करनाल : हरियाणा के करनाल में बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. करनाल के लेवल रोड पर नहर के ऊपर एक पुल बनाया जा रहा है. रात के अंधेरे में दो युवक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे और अचानक उनकी बाइक नहर में जा गिरी जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई.

अधूरे ब्रिज से नीचे गिरी बाइक : जानकारी के मुताबिक पानीपत के कबाड़ी गांव के रहने वाले 22 वर्षीय विपिन और कुंडली गांव के रहने वाले 28 वर्षीय मोनू की इस हादसे में दर्दनाक मौत हुई है. दोनों पानीपत से कुंजपुरा गए हुए थे. वे इस इलाके से रात को जा रहे थे और इस एरिया के बारे में उनके पास अच्छे से जानकारी नहीं थी. जिस जगह हादसा हुआ, वहां नहर में फिलहाल पानी नहीं है और पुल बनाया जा रहा है. उनकी बाइक बेकाबू होकर करीब 30 फीट गहरी नहर में गिरी और नीचे गिरने से उनकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं बताया जा रहा है कि जिस ठेकेदार को ये टेंडर दिया गया था, उसके खिलाफ भी इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.

Bike fell from under construction bridge in Karnal two youth died
नीचे गिरने के बाद टूटी बाइक (Etv Bharat)

"ब्रिज पर नहीं था साइन बोर्ड": मृतक के चचेरे भाई राजीव ने बताया कि स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ है. जहां निर्माणाधीन पुल था, वहां पर कोई चेतावनी वाला बोर्ड तक नहीं लगाया गया था और ना ही रात के वक्त वहां पर लाइट के लिए किसी तरह का कोई इंतज़ाम ही किया गया था जिससे आने-जाने वाले को ये दिखाई देता. इसी वजह से ये बड़ा हादसा हुआ है और उन्होंने अपने परिवार के सदस्य को गंवा दिया. विपिन की शादी 4 साल पहले हुई थी. उसके पास दो छोटे बच्चे हैं जिसमें एक दो महीने की छोटी लड़की है. फिलहाल इस हादसे से दोनों के परिवार में मातम छाया हुआ है और लोगों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि भविष्य में कोई ऐसी घटना ना घटे, उसके लिए यहां पर निर्माण के संकेत लगाए जाएं या लाइट का इंतज़ाम किया जाए.

Bike fell from under construction bridge in Karnal two youth died
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोग (Etv Bharat)
Bike fell from under construction bridge in Karnal two youth died
करनाल में निर्माणाधीन पुल से नीचे गिरी बाइक (Etv Bharat)
Bike fell from under construction bridge in Karnal two youth died
करनाल में निर्माणाधीन पुल की तस्वीर (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : चरम पर "गब्बर" का गुस्सा, बोले- तू होता कौन है FIR से रोकने वाला, DGP को फोन घुमाकर SHO सस्पेंड

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में तेज़ स्पीड में पलटी कार, लड़कियों ने मचाई चीख-पुकार, लोगों ने रेस्क्यू कर निकाला

ये भी पढ़ें : क्रिसमस पर क्यों सजाया जाता है क्रिसमस-ट्री, क्या है क्रिसमस ट्री का इतिहास ?

करनाल : हरियाणा के करनाल में बीती रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. करनाल के लेवल रोड पर नहर के ऊपर एक पुल बनाया जा रहा है. रात के अंधेरे में दो युवक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे और अचानक उनकी बाइक नहर में जा गिरी जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई.

अधूरे ब्रिज से नीचे गिरी बाइक : जानकारी के मुताबिक पानीपत के कबाड़ी गांव के रहने वाले 22 वर्षीय विपिन और कुंडली गांव के रहने वाले 28 वर्षीय मोनू की इस हादसे में दर्दनाक मौत हुई है. दोनों पानीपत से कुंजपुरा गए हुए थे. वे इस इलाके से रात को जा रहे थे और इस एरिया के बारे में उनके पास अच्छे से जानकारी नहीं थी. जिस जगह हादसा हुआ, वहां नहर में फिलहाल पानी नहीं है और पुल बनाया जा रहा है. उनकी बाइक बेकाबू होकर करीब 30 फीट गहरी नहर में गिरी और नीचे गिरने से उनकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं बताया जा रहा है कि जिस ठेकेदार को ये टेंडर दिया गया था, उसके खिलाफ भी इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.

Bike fell from under construction bridge in Karnal two youth died
नीचे गिरने के बाद टूटी बाइक (Etv Bharat)

"ब्रिज पर नहीं था साइन बोर्ड": मृतक के चचेरे भाई राजीव ने बताया कि स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ है. जहां निर्माणाधीन पुल था, वहां पर कोई चेतावनी वाला बोर्ड तक नहीं लगाया गया था और ना ही रात के वक्त वहां पर लाइट के लिए किसी तरह का कोई इंतज़ाम ही किया गया था जिससे आने-जाने वाले को ये दिखाई देता. इसी वजह से ये बड़ा हादसा हुआ है और उन्होंने अपने परिवार के सदस्य को गंवा दिया. विपिन की शादी 4 साल पहले हुई थी. उसके पास दो छोटे बच्चे हैं जिसमें एक दो महीने की छोटी लड़की है. फिलहाल इस हादसे से दोनों के परिवार में मातम छाया हुआ है और लोगों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि भविष्य में कोई ऐसी घटना ना घटे, उसके लिए यहां पर निर्माण के संकेत लगाए जाएं या लाइट का इंतज़ाम किया जाए.

Bike fell from under construction bridge in Karnal two youth died
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोग (Etv Bharat)
Bike fell from under construction bridge in Karnal two youth died
करनाल में निर्माणाधीन पुल से नीचे गिरी बाइक (Etv Bharat)
Bike fell from under construction bridge in Karnal two youth died
करनाल में निर्माणाधीन पुल की तस्वीर (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : चरम पर "गब्बर" का गुस्सा, बोले- तू होता कौन है FIR से रोकने वाला, DGP को फोन घुमाकर SHO सस्पेंड

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में तेज़ स्पीड में पलटी कार, लड़कियों ने मचाई चीख-पुकार, लोगों ने रेस्क्यू कर निकाला

ये भी पढ़ें : क्रिसमस पर क्यों सजाया जाता है क्रिसमस-ट्री, क्या है क्रिसमस ट्री का इतिहास ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.