कुरुक्षेत्र: मुख्यमंत्री आज कुरुक्षेत्र के पिहोवा कस्बे में धन्यवाद जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे, जहां पर उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के विजन को जहन में रखकर ही हरियाणा प्रदेश को जल्द से जल्द विकसित राज्य बनाया जाएगा. इस विजन को लेकर ही हरियाणा के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और हरियाणा एक-हरियाणवी एक की नीति को लेकर विकास किया जा रहा है. अहम पहलू यह है कि इस सरकार ने विपक्षी दलों के विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों में भी समान रूप से विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने का कार्य किया है.
इन योजनाओं का किया उद्घाटन : इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 1 करोड़ 28 लाख की लागत से निर्मित प्राची सरस्वती डिस्ट्रीब्यूट्री पुल का उदघाटन, 2 करोड़ 47 लाख की लागत से टयूकर माइनर के जीर्णाेधार कार्य का शिलान्यास, 19 करोड़ 76 लाख की लागत से निर्मित 50 बैड के सरकारी अस्पताल का उद्घाटन, 5 करोड़ 11 लाख की लागत से निर्मित किसान सेवा सदन का उदघाटन किया. मुख्यमंत्री ने पिहोवा के लोगों को 28 करोड़ 62 लाख की लागत से चार परियोजनाओं की सौगात दी है.
मैं पिहोवा की सरदारी को यह विश्वास दिलाता हूं जो विकास के काम लाडवा में होंगे वही काम पिहोवा में भी होंगे, कोई भेदभाव नहीं बरता जाएगा।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) December 23, 2024
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के विजन सबका साथ-सबका विकास और हरियाणा एक-हरियाणवी एक के मंत्र के साथ सबका समान विकास करेंगे। pic.twitter.com/vN5ekNLqKg
पिहोवा के विकास में कमी नहीं आने देंगे : मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. इसी लक्ष्य में हरियाणा का योगदान देने के लिए प्रदेश को विकसित राज्य बनाने के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में लोगों की आशा के अनुरूप चहुंमुखी विकास करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिहोवा के विकास में भी कमी नहीं रहने दी जाएगी. इस हलके का भी तेज गति के साथ विकास किया जाएगा.
कांग्रेस को जनता ने नकारा : मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेता भाजपा सरकार के कार्यकाल के 10 सालों का हिसाब मांगते थे, लेकिन जब उन्होंने विपक्ष के नेता के साथ सवाल किए तब विपक्ष का कोई भी नेता उनके सवालों का जवाब नहीं दे पाया. प्रदेश की जनता ने विधानसभा नतीजों में कांग्रेस के साथ-साथ सभी विपक्षी दलों को करारा जवाब देने का काम किया है. उन्होंने प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश के साथ-साथ पिहोवा हल्का में शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में तीन गुणा गति से विकास कार्य करवाए जाएंगे. सरकार ने पट्टेदार किसानों को उनकी जमीन का मालिकाना हक का लाभ दिया है. एक लाख 25 हजार करोड़ रुपए की राशि प्रदेश के किसानों के खातों में सीधा जमा करवाई गई.
किसानों को 825 करोड़ रुपए दिए : उन्होंने कहा कि हरियाणा के किसानों की 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदा जाएगा. बारिश कम होने के कारण सरकार ने 825 करोड़ रुपए की राशि किसानों के खातों में जमा करवाई है. उन्होंने कहा कि पिहोवा हल्के में 180 घोषणाएं की गई, जिनमें से 104 घोषणाओं पर कार्य पूरा किया गया. हरियाणा प्रदेश में 24 हजार बच्चों को ज्वाइनिंग देने के बाद ही मैंने सीएम पद की शपथ ली है. बिना पर्ची बिना खर्ची 2 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी. इसके अतिरिक्त एक लाख 20 हजार बच्चों की नौकरियां सुरक्षित करने का काम भाजपा सरकार ने किया है.
इसे भी पढ़ें : "कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने के लिए धन्यवाद", करनाल की रैली में बोले नायब सिंह सैनी