ETV Bharat / state

सोनीपत: रेलवे रोड का अधूरा पड़ा निर्माण कार्य शुरू - sonipat news

लंबे समय से अधूरा पड़ा रेलवे रोड का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. लोक निर्माण विभाग ने इस कार्य को फिर से शुरू कर दिया है. इस निर्माण कार्य में पानी निकासी की व्यवस्था पर भी जोर दिया जा रहा है.

construction work start of railway road in gannaur
construction work start of railway road in gannaur
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 1:31 PM IST

सोनीपत: लंबे वक्त से अधर में लटके रेलवे रोड का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. लोक निर्माण विभाग ने रोड के गड्ढों को रोड़ी और डस्ट डालकर काम शुरू कर दिया है. विभाग ने कहा कि इस निर्माण कार्य के बाद सीसी ब्लॉक लगाने का काम किया जाएगा.

रेलवे रोड का निर्माण कार्य शुरू

रेलवे रोड का अधूरा पड़ा निर्माण कार्य पीडब्लूडी विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया है. शनिवार से विभाग ने रेलवे रोड के गड्ढों को रोड़ी व डस्ट डाल कर भरवा कर लेवल करने का काम शुरू कर दिया है. गड्ढों को भरने के तुरंत बाद ही रोड पर सीसी ब्लॉक लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा, जिसके बाद रेलवे रोड से गुजरने वाले लोगों को परेशानी नहीं होगी.

अधर में लटका हुआ था कार्य

बता दें कि क्षतिग्रस्त रेलवे रोड का नवनिर्माण कार्य डेढ़ महीने पहले शुरू हुआ था. सड़क को बनाने के लिए भवन और सड़क निर्माण विभाग की तरफ से एक महीने का समय दिया गया था, लेकिन रोड के निर्माण को अधूरा छोड़ दिया गया. तहसील के सामने और जीटी रोड के सड़क के हिस्सों का लेवल ठीक नहीं होने के कारण यहां पर तारकोल की सड़क का निर्माण नहीं किया गया था.

लोगों को मिलेगी राहत

अधिकारियों ने उसके स्थान पर पीडब्लूडी विभाग द्वारा सीसी ब्लॉक लगाने का निर्णय लिया, ताकि सड़क पर दूषित पानी इकठ्ठा न हो सके, लेकिन काफी समय बाद भी ब्लॉक लगाने का कार्य शुरू नहीं हो सका. इससे लोगों को इस सड़क से गुजरने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी.

ये भी पढ़ें- जींदः बेटे को बचाने के लिए मां ने गंवाई जान, पिता की भी हालत गंभीर

लेकिन अब सड़क का अधूरा पड़ा निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसे जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा. पीडब्लूडी विभाग के एक्सईएन पंकज गौड़ ने बताया कि सड़क पर जिस जगह पानी भर जाता था. उसे टूटने से बचाने के लिए सीसी के ब्लॉक लगाए जाएंगे. ब्लॉक लगाने का काम अब शुरू कर दिया गया है. जल्द ही सड़क का निर्माण पूरा हो जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को इस परेशानी से निजात मिलेगी.

सोनीपत: लंबे वक्त से अधर में लटके रेलवे रोड का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. लोक निर्माण विभाग ने रोड के गड्ढों को रोड़ी और डस्ट डालकर काम शुरू कर दिया है. विभाग ने कहा कि इस निर्माण कार्य के बाद सीसी ब्लॉक लगाने का काम किया जाएगा.

रेलवे रोड का निर्माण कार्य शुरू

रेलवे रोड का अधूरा पड़ा निर्माण कार्य पीडब्लूडी विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया है. शनिवार से विभाग ने रेलवे रोड के गड्ढों को रोड़ी व डस्ट डाल कर भरवा कर लेवल करने का काम शुरू कर दिया है. गड्ढों को भरने के तुरंत बाद ही रोड पर सीसी ब्लॉक लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा, जिसके बाद रेलवे रोड से गुजरने वाले लोगों को परेशानी नहीं होगी.

अधर में लटका हुआ था कार्य

बता दें कि क्षतिग्रस्त रेलवे रोड का नवनिर्माण कार्य डेढ़ महीने पहले शुरू हुआ था. सड़क को बनाने के लिए भवन और सड़क निर्माण विभाग की तरफ से एक महीने का समय दिया गया था, लेकिन रोड के निर्माण को अधूरा छोड़ दिया गया. तहसील के सामने और जीटी रोड के सड़क के हिस्सों का लेवल ठीक नहीं होने के कारण यहां पर तारकोल की सड़क का निर्माण नहीं किया गया था.

लोगों को मिलेगी राहत

अधिकारियों ने उसके स्थान पर पीडब्लूडी विभाग द्वारा सीसी ब्लॉक लगाने का निर्णय लिया, ताकि सड़क पर दूषित पानी इकठ्ठा न हो सके, लेकिन काफी समय बाद भी ब्लॉक लगाने का कार्य शुरू नहीं हो सका. इससे लोगों को इस सड़क से गुजरने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी.

ये भी पढ़ें- जींदः बेटे को बचाने के लिए मां ने गंवाई जान, पिता की भी हालत गंभीर

लेकिन अब सड़क का अधूरा पड़ा निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है, जिसे जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा. पीडब्लूडी विभाग के एक्सईएन पंकज गौड़ ने बताया कि सड़क पर जिस जगह पानी भर जाता था. उसे टूटने से बचाने के लिए सीसी के ब्लॉक लगाए जाएंगे. ब्लॉक लगाने का काम अब शुरू कर दिया गया है. जल्द ही सड़क का निर्माण पूरा हो जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को इस परेशानी से निजात मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.