सोनीपत: गोहाना के वार्ड नंबर-22 में नगर परिषद चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने नारियल तोड़कर धर्मशाला के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. इस मौके पर नगर परिषद चेयरपर्सन ने कहा कि लंबे समय से वार्ड के नागरिक धर्मशाला के निर्माण की मांग कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि मांग को देखते हुए धर्मशाला निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है जिसका निर्माण खर्च 3.22 लाख आएगा. उन्होंने आगे कहा कि विकास कार्यों के लिए सरकार के पास बजट की कमी नहीं है. गोहाना शहरी क्षेत्र में विकास कार्य जोर शोरों से चले हुए हैं.
चाहे गलियों के बनाना या फिर मैन चौकों के शौंदर्यकर्ण व पार्कों का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. जल्द गोहाना शहर सौंदर्य और स्वच्छता को लेकर नगर परिषद के द्वारा कराये गए विकास कार्यों की बदोलत प्रदेश में पहले नम्बर पर पहुंचेगा.
ये भी पढे़ं: जानें क्यों किसानों को परंपरागत खेती छोड़ सब्जियों की फसल लगानी चाहिए?