सोनीपत: बरोदा उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस के उम्मीदवार इंदुराज नरवाल ने अपना नामांकन भरा. इस दौरान उनके साथ आला नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा, किरण चौधरी और दीपेंद्र हुड्डा नामांकन करवाने गोहाना एसडीएम ऑफिस में पहुंचे थे.
जब कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज नरवाल नामांकन भर रहे थे तो पहले कुमारी शैलजा किरण चौधरी के साथ उसके नामांकन समारोह में पहुंची और बाद में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा अपने दल बल के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे. वहां पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस जिंदाबाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उनका स्वागत किया.
ईटीवी से खास बातचीत में गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक और खरखोदा से कांग्रेस विधायक जयवीर वाल्मीकि ने कहा कि अब वो समय आ गया है जब बीजेपी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. बरोदा से जो उम्मीदवार हम लेकर आए हैं वो युवा है और पुराना कांग्रेसी है और खासकर किसान के बेटे है. बीजेपी ने यहां पर पूंजीपति के बेटे को उतारा है.
ये भी पढ़ें- पलवल: नौकरी बहाली की मांग को लेकर 124 दिनों से धरने पर बैठे PTI टीचर्स
हालांकि दोनों नेताओं ने उम्मीदवार की लेटलतीफी पर बोलते हुए कहा कि काफी समय से कई नेताओं के नाम पर चर्चाएं हो रही थी लेकिन आखिरकार इंदु राज को हमने अपना उम्मीदवार बनाया है.