ETV Bharat / state

गन्नौर: बेटी के जन्म पर कुंआ पूजन करवाकर दिया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश - बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ

सोनीपत में एक परिवार ने बेटी के जन्म पर जश्न मनाया है. परिवार ने बेटी के जन्म पर कुंआ पूजन कर एक नई परंपरा की शुरुआत की.

celebration on daughter birth in sonipat
celebration on daughter birth in sonipat
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 10:31 PM IST

सोनीपत: आज भी कई परिवारों में बेटियों को बोझ समझा जाता है. लेकिन धीरे-धीरे ये सोच बदल रही है और कुछ परिवार बेटी के जन्म पर जश्न मनाते हैं. सोनीपत के शास्त्री नगर में भी बेटी के जन्म पर जश्न मनाया गया. श्याम प्रकाश किल्सन और बबीता किल्सन ने अपनी पोती फिओना के जन्म पर कुंआ पूजन करवाने के साथ शादी जैसी खुशियां मनाई.

परिवार ने बेटी के जन्म पर कुंआ पूजन कर एक नई परंपरा की शुरुआत की है. किल्सन परिवार बेटी की खुशी में ढोल- नगाड़ों के बीच पूजा स्थल तक पोती फिओना और बहु ज्योति को लेकर गए. इसके लिए शहर के लोगों ने परिवार को बधाई दी.

बेटी के जन्म पर कुंआ पूजन करवाकर दिया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश, देखें वीडियो

बेटी की दादी बबीता किल्सन ने कहा कि हमारे लिए लड़का-लड़की एक समान हैं. ऐसे लोगों को अपनी सोच बदलनी होगी जो लड़के को लड़कियों से ज्यादा बेहतर मानते हैं. बेटी आज किसी क्षेत्र में कम नहीं हैं. वे भी विभिन्न क्षेत्रों में अपने परिजनों का नाम रोशन कर रही हैं जो लड़के भी नहीं कर पाते.

बबीता किल्सन ने कहा कि उन्हें अपने घर में पोती के जन्म पर बहुत खुशी है. समाज में लोगों को अपनी सोच बदलनी पड़ेगी. हमने समाज में बेटी बचाओं-बेटी बचाओं का संदेश देने का प्रयास किया है. इसके लिए समाज के सभी लोगों को आगे आना होगा. तब जाकर बेटा- बेटी में फर्क की सोच को बदला जा सकता है.

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार से पूछा, पराली जलाने और प्रदूषण रोकने के लिए क्या कदम उठाए?

सोनीपत: आज भी कई परिवारों में बेटियों को बोझ समझा जाता है. लेकिन धीरे-धीरे ये सोच बदल रही है और कुछ परिवार बेटी के जन्म पर जश्न मनाते हैं. सोनीपत के शास्त्री नगर में भी बेटी के जन्म पर जश्न मनाया गया. श्याम प्रकाश किल्सन और बबीता किल्सन ने अपनी पोती फिओना के जन्म पर कुंआ पूजन करवाने के साथ शादी जैसी खुशियां मनाई.

परिवार ने बेटी के जन्म पर कुंआ पूजन कर एक नई परंपरा की शुरुआत की है. किल्सन परिवार बेटी की खुशी में ढोल- नगाड़ों के बीच पूजा स्थल तक पोती फिओना और बहु ज्योति को लेकर गए. इसके लिए शहर के लोगों ने परिवार को बधाई दी.

बेटी के जन्म पर कुंआ पूजन करवाकर दिया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश, देखें वीडियो

बेटी की दादी बबीता किल्सन ने कहा कि हमारे लिए लड़का-लड़की एक समान हैं. ऐसे लोगों को अपनी सोच बदलनी होगी जो लड़के को लड़कियों से ज्यादा बेहतर मानते हैं. बेटी आज किसी क्षेत्र में कम नहीं हैं. वे भी विभिन्न क्षेत्रों में अपने परिजनों का नाम रोशन कर रही हैं जो लड़के भी नहीं कर पाते.

बबीता किल्सन ने कहा कि उन्हें अपने घर में पोती के जन्म पर बहुत खुशी है. समाज में लोगों को अपनी सोच बदलनी पड़ेगी. हमने समाज में बेटी बचाओं-बेटी बचाओं का संदेश देने का प्रयास किया है. इसके लिए समाज के सभी लोगों को आगे आना होगा. तब जाकर बेटा- बेटी में फर्क की सोच को बदला जा सकता है.

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार से पूछा, पराली जलाने और प्रदूषण रोकने के लिए क्या कदम उठाए?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.