सोनीपत: गोहाना के स्वच्छता अभियान पर अब ग्रहण लगता हुआ दिखाई दे रहा है. गोहाना की हर दीवार पर पोस्टर लगे हुए दिखाई दे रहे हैं. इनमें से सबसे ज्यादा पोस्टर बीजेपी पार्टी के ही हैं.
बता दें कि गोहाना नगर परिषद स्वच्छता रैंकिंग में हरियाणा में दूसरे नंबर पर आई थी, लेकिन स्वच्छता रैंकिंग को अब बीजेपी नेताओं और कोचिंग सेंटर की नजर लगनी शुरू हो गई है. नव वर्ष होने पर बीजेपी नेताओं के बधाई संदेश के पोस्टर बनवा कर पूरे शहर की दीवारों पर चिपका दिए. सरकारी बिल्डिंग हो या प्राइवेट सभी बिल्डिंगों पर बधाई संदेश के पोस्टर ही दिखाई दे रहे हैं.
अब इस मामले में बीजेपी नेताओं से बात करने की कोशिश की गई तो वो कैमरे से बचते नजर आए हालांकि नगर परिषद ने इनको नोटिस देने की बात कही है. गोहाना नगर परिषद ईओ राजेश वर्मा ने कहा कि नगर परिषद की तरफ से जो भी सरकारी बिल्डिंगों पर पोस्टर लगे हुए हैं, उनको नोटिस दिए जाएंगे. प्राइवेट बिल्डिंग पर वहां के मालिक जिम्मेदार होगा कि उन पर क्या कार्रवाई करनी है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में स्टाफ की कमी से जूझ रहा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण
पहले इनको उतरवाने के लिए बोला जाएगा अगर फिर भी नहीं मानते हैं तो नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि स्वच्छ अभियान को लेकर नगर परिषद अधिकारी दिन रात मेहनत करते हैं और कर्मचारियों की मेहनत से ही हरियाणा में स्वच्छता रैंकिंग में नगर परिषद ने दूसरा स्थान हासिल किया था. लेकिन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में गोहाना नगर परिषद स्वच्छता रैंकिंग में पिछड़ सकती है.