सोनीपत: 24 दिसंबर को जिला परिषद चेयरमैन (Sonipat Zilla Parishad) के लिए सोनीपत जिले में चुनाव होना है. इससे पहले सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने अपने चेयरमैन पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. वार्ड नंबर 21 से पार्षद बनी मोनिका भारतीय जनता पार्टी की तरफ से चेयरमैन पद की उम्मीदवार होंगी. इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन और जिला अध्यक्ष तीरथ राणा ने बताया कि शीर्ष नेताओं से व सरकार से बातचीत करके भारतीय जनता पार्टी ने यह तय किया है कि मोनिका चेयरमैन पद के लिए अपनी दावेदारी करेंगी. भारतीय जनता पार्टी उनका सपोर्ट करने जा रही है.
आपको बता दें कि इस बार सोनीपत के साथ-साथ सभी जिला परिषदों में महिला चेयरमैन होंगी, जिसको लेकर सभी पार्टियां जोर लगा रही हैं. पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन के साथ वार्ड नंबर 21 से पार्षद बनी मोनिका और अब चेयरमैन पद के उम्मीदवार ने कहा कि सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए काम कर रही है. सरकार का यह सराहनीय कदम है कि अबकी बार महिलाएं चेयरमैन बनेगी. इससे महिलाओं का बेहतर विकास हो सकेगा. हरियाणा में 22 जिला परिषद और 143 पंचायत समितियों के लिए तीन चरणों में चुनाव हुए थे.
भारतीय जनता पार्टी के आला नेताओं का दावा है कि जिले में चेयरमैन के पद पर बीजेपी उम्मीदवार की ही जीत होगी. इस दौरान कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा और हिमाचल में हुई हार को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस की राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में प्रवेश कर चुकी है, जिस पर पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस को भारत जोड़ो यात्रा छोड़कर कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए क्योंकि हरियाणा के कांग्रेसी नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, कुमारी सैलजा और किरण चौधरी ने इस भारत जोड़ो यात्रा से दूरी बना ली है. राहुल गांधी जहां जहां जाते हैं वहां वहां कांग्रेस का सफाया हो जाता है. उन्होंने हिमाचल चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम हिमाचल चुनाव में हारने के पीछे टिकट का वितरण समेत कुछ नेताओं का बागी होना बड़ा कारण रहा.