सोनीपत: गोहाना नगर परिषद की कूड़ा उठाने वाली ट्रॉली में एक अस्पताल का बायो मेडिकल वेस्ट मिला है. पुराना बस स्टैंड स्थित सेतिया नर्सिंग होम के कर्मचारी कचरे में बायो मेडिकल वेस्ट डाल रहे हैं.
ईटीवी भारत की टीम ने कूड़ा उठाने वाली ट्रॉली से पॉलिथीन में बंधे कचरे को जब सफाई कर्मचारियों से खुलवाया तो उसमें बायो मेडिकल वेस्ट निकला. नगर परिषद अधिकारियों का कहना है कि मेडिकल संचालक के खिलाफ नोटिस भेजकर जुर्माना किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- सिरसा में किसानों ने दिया अल्टीमेटम, जब तक कृषि कानून वापस नहीं होते शोरूम रहेंगे बंद
नगर परिषद ईओ राजेश वर्मा ने बताया कि हमारे सफाई कर्मचारी बायो मेडिकल वेस्ट नहीं लेते हैं. बाजार से हमारी ट्रैक्टर-ट्रॉली कूड़ा लेकर लौट रही थी. तभी प्राइवेट मेडिकल के कर्मचारी ने उसमें बायो मेडिकल वेस्ट डाल दिया. जो कि गलत था. बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण करना खुद मेडिकल की जिम्मेदारी होती है. अलग से बायो मेडिकल वेस्ट उठाने के लिए एजेंसी होती है. हमने डॉक्टर के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है. जवाब नहीं दिया तो कार्रवाई की जाएगी.