सोनीपत: जिला उपायुक्त श्याम लाल पुनिया ने कहा है कि आयुष में प्रत्येक रोग का इलाज छिपा है. आयुर्वेद के जरिए हम अपने आपको स्वस्थ रख सकते हैं और अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ा सकते हैं. उपायुक्त सोमवार को आयुष विभाग द्वारा कोरोना से जागरूकता के लिए चलाई गई जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखा रहे थे.
जिला उपायुक्त ने कहा कि ये जागरूकता वैन जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी. इस पर आयुर्वेद की विभिन्न दवाओं के साथ-साथ चिकित्सकों के मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं. आम जनता इन मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकती है. उन्होंने कहा कि आयुष विभाग ने कोरोना काल में बेहतरीन कार्य किया है. जिले के विभिन्न कंटेनमेंट जोन में अभी तक 9,500 परिवारों को आयुर्वेदिक दवाएं वितरित की जा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- अब कोरोना से बचाएगा आयुर्वेद! रोहतक आयुष विभाग बांट रहा मुफ्त में दवाई
इसके अलावा, सोनीपत जिले के सभी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों को भी ये दवाएं वितरित की गई हैं. जिले में कंटेनमेंट जोन से अलग 1 लाख 98 हजार लोगों को ये दवाएं वितरण का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आयुष विभाग के 15 डॉक्टरों को विभिन्न कोविड वार्डों में ड्यूटी के लिए भी इस बार तैनात किया गया है.
जिला उपायुक्त ने बताया कि समाज कल्याण विभाग से मिली सूची के अनुसार एक लाख 10 हजार पेंशनरों को भी ये दवाएं वितरित की गई हैं. वहीं अब सभी आयुष डिस्पेंसरी के पांच किलोमीटर के दायरे में लोगों को विभिन्न सुविधाएं देने की जिम्मेदारी भी आयुष विभाग को दी जा रही है.