सोनीपत/नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली की रोहिणी जिला पुलिस ने पहलवान सुशील कुमार के 4 साथियों को गिरफ्तार किया. ये सभी काला आसौदा गैंग के कुख्यात बदमाश बताए जा रहे हैं. चारों आरोपी छत्रसाल स्टेडियम में हुई सागर की हत्या मामले में शामिल थे. रोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने कंझावला से चारों को गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
ये चारों काला असौदा गैंग और नीरज बवाना गैंग के लिए काम कर रहे हैं. चारों आरोपियों की पहचान भूपेंद्र, मोहित, गुलाब और मनजीत के तौर पर हुई है. 4 मई को छत्रसाल स्टेडियम में सागर पहलवान की हत्या में सुशील पहलवान के साथ यह चारों भी शामिल थे और वारदात के बाद से ही फरार चल रहे थे. रोहिणी जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब पुलिस ने देर रात कंझावला इलाके से इन चारों को धर दबोचा.
चारों ने किया इकबाल-ए-जुर्म
पूछताछ के दौरान इन लोगों ने खुलासा किया कि 4 मई यानी वारदात के दिन यह लोग छत्रसाल स्टेडियम पहुंचे थे रात करीब 12 बजे दो गाड़ियों स्कॉर्पियो और ब्रिजा में सवार होकर यह सभी बदमाश छत्रसाल स्टेडियम पहुंचे और सागर की जमकर पिटाई की. पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनकर दोनों गाड़ियां छोड़कर यह मौका-ए-वारदात से फरार हो गए. एक हथियार भी मौका-ए-वारदात पर छूट गया. इन सभी पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें भूपेंद्र पर नौ, मोहित पर पांच, गुलाब पर दो और मनजीत पर चार आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल चारों आरोपियों से पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है और इन चारों ने अपना इकबाल-ए-जुर्म भी कर लिया है. अब पुलिस इस पूरे गैंग को तोड़ने में लगी हुई है.