ETV Bharat / state

अशोक तंवर ने कहा, कांग्रेस सड़ा हुआ तालाब, जितने नेता सब गंदी मछली

author img

By

Published : Jul 10, 2021, 7:03 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 7:56 PM IST

हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने शनिवार को सोनीपत में अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को सड़ा हुआ तालाब तक कह डाला.

ashok tanwar in sonipat
ashok tanwar in sonipat

सोनीपत: अपना मोर्चा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक तंवर शनिवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने सोनीपत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व सीएम ओपी चौटाला की जमकर की तारीफ की. वहीं उन्होंने हरियाणा कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस को सड़ा हुआ तालाब और नेताओं को गंदी-गंदी मछली करार दिया.

अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए तंवर ने कहा कि कांग्रेस में हमेशा दबाव की राजनीति चलती रहती है. 5 साल 8 महीने मैंने भी इसका स्वाद लिया है. कांग्रेस के नेता एक दूसरे के गुरु हैं. फिलहान कांग्रेस एक सड़ा हुआ तालाब है जिसमें गंदी-गंदी मछलियां ही बची हैं जो एक दूसरे को खाने में लगी हैं. जनता के मुद्दों से उनका कोई सरोकार नहीं है.

सुनिए हरियाणा के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर का बयान

ये भी पढ़ें- महंगाई के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने ऊंट गाड़ी पर चढ़कर किया प्रदर्शन

वहीं ओपी चौटाला के राजनीति में सक्रिय होने के सवाल पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला अच्छे राजनीतिक रहे हैं, और वह राजनीति के हर दांव पेंच को अच्छी तरह से जानते हैं. उनके बाद हरियाणा की राजनीति में कुछ तो हलचल होगी, और ये बात तय है कि प्रदेश की राजनीति में अब समीकरण जरूर बदलेंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में मंत्री कमलेश ढांडा, सांसद सुनीता दुग्गल के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, पुलिस से हुई झड़प

सोनीपत: अपना मोर्चा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक तंवर शनिवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने सोनीपत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व सीएम ओपी चौटाला की जमकर की तारीफ की. वहीं उन्होंने हरियाणा कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस को सड़ा हुआ तालाब और नेताओं को गंदी-गंदी मछली करार दिया.

अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए तंवर ने कहा कि कांग्रेस में हमेशा दबाव की राजनीति चलती रहती है. 5 साल 8 महीने मैंने भी इसका स्वाद लिया है. कांग्रेस के नेता एक दूसरे के गुरु हैं. फिलहान कांग्रेस एक सड़ा हुआ तालाब है जिसमें गंदी-गंदी मछलियां ही बची हैं जो एक दूसरे को खाने में लगी हैं. जनता के मुद्दों से उनका कोई सरोकार नहीं है.

सुनिए हरियाणा के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर का बयान

ये भी पढ़ें- महंगाई के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने ऊंट गाड़ी पर चढ़कर किया प्रदर्शन

वहीं ओपी चौटाला के राजनीति में सक्रिय होने के सवाल पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला अच्छे राजनीतिक रहे हैं, और वह राजनीति के हर दांव पेंच को अच्छी तरह से जानते हैं. उनके बाद हरियाणा की राजनीति में कुछ तो हलचल होगी, और ये बात तय है कि प्रदेश की राजनीति में अब समीकरण जरूर बदलेंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में मंत्री कमलेश ढांडा, सांसद सुनीता दुग्गल के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, पुलिस से हुई झड़प

Last Updated : Jul 10, 2021, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.