ETV Bharat / state

फतेहाबाद में कार में लगी आग, जिंदा जला कार चालक, जांच में जुटी पुलिस - FATEHABAD THE BURNING CAR

फतेहाबाद में एक कार में अचानक आग लग गई. आग में कार चालक की जलकर मौत हो गई. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.

FATEHABAD THE BURNING CAR
फतेहाबाद द बर्निंग कार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 28, 2024, 11:05 AM IST

फतेहाबाद: जिले के टोहाना में बीते रात अचानक एक कार में आग लग गई. कार में सवार चालक जिंदा जल गया. कार चालक की मौत हो गई. वहीं, कार का भी एक-एक पुर्जा जलकर राख हो गया है. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार के मालिक को सूचना दिया. मृतक की पहचानकर ली गई है.

कार में अचानक लगी आग: दरअसल ये पूरी घटना फतेहाबाद के टोहाना क्षेत्र की है. रात करीब साढे 12 बजे टोहाना के नए बाईपास पर एक गाड़ी में अचानक आग लग गई. देखते-देखते आग ने विकराल रूप घारण कर लिया. आग में कार चालक की भी जलकर मौत हो गई. आसपास काम कर रहे हैं किसान ने बताया "एकदम से गाड़ी में आग लगते ही धमाका हुआ. धमाका सुनते ही हम चौंक गए. हमने तुरंत मौके पर पहुंच कर डायल 112 और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. हमें लगा कि अंदर शायद कोई नहीं है, इसलिए हमने आसपास झाड़ियों में लोगों को खोजने की कोशिश की. हालांकि कोई नहीं मिला."

अचानक लगी आग में कार चालक जिंदा जला (ETV Bharat)

आग लगने के कारण का नहीं चल पाया पता: किसान ने बताया कि घटना के कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग को बुझाया, तो पता चला कि कार के अंदर चालक जिंदा जल चुका था. कार के आगे लगी नंबर प्लेट के आधार पर पुलिस ने जब पड़ताल की, तो पता चला कि कार टोहाना के विजय गोयल की है. इसके बाद पुलिस ने कार के मालिक को सूचित किया. उन्हीं से पता चला कि कार में सवार व्यक्ति हैदर वाला निवासी वेद प्रकाश था. वह उनकी कार का ड्राइवर था. मृतक टोहाना से अपने गांव वापस जा रहा था. कार में आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में बीच रास्ते में द बर्निंग कार में बदल गई गाड़ी, राजस्थान से शीतला माता मंदिर जा रहे थे श्रद्धालु - Gurugram Fire Incident

ये भी पढ़ें: Burning Car in Sahibganj: सड़क हादसे के बाद कार में लगी आग, ड्राइवर की जलकर मौत

फतेहाबाद: जिले के टोहाना में बीते रात अचानक एक कार में आग लग गई. कार में सवार चालक जिंदा जल गया. कार चालक की मौत हो गई. वहीं, कार का भी एक-एक पुर्जा जलकर राख हो गया है. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार के मालिक को सूचना दिया. मृतक की पहचानकर ली गई है.

कार में अचानक लगी आग: दरअसल ये पूरी घटना फतेहाबाद के टोहाना क्षेत्र की है. रात करीब साढे 12 बजे टोहाना के नए बाईपास पर एक गाड़ी में अचानक आग लग गई. देखते-देखते आग ने विकराल रूप घारण कर लिया. आग में कार चालक की भी जलकर मौत हो गई. आसपास काम कर रहे हैं किसान ने बताया "एकदम से गाड़ी में आग लगते ही धमाका हुआ. धमाका सुनते ही हम चौंक गए. हमने तुरंत मौके पर पहुंच कर डायल 112 और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. हमें लगा कि अंदर शायद कोई नहीं है, इसलिए हमने आसपास झाड़ियों में लोगों को खोजने की कोशिश की. हालांकि कोई नहीं मिला."

अचानक लगी आग में कार चालक जिंदा जला (ETV Bharat)

आग लगने के कारण का नहीं चल पाया पता: किसान ने बताया कि घटना के कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग को बुझाया, तो पता चला कि कार के अंदर चालक जिंदा जल चुका था. कार के आगे लगी नंबर प्लेट के आधार पर पुलिस ने जब पड़ताल की, तो पता चला कि कार टोहाना के विजय गोयल की है. इसके बाद पुलिस ने कार के मालिक को सूचित किया. उन्हीं से पता चला कि कार में सवार व्यक्ति हैदर वाला निवासी वेद प्रकाश था. वह उनकी कार का ड्राइवर था. मृतक टोहाना से अपने गांव वापस जा रहा था. कार में आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में बीच रास्ते में द बर्निंग कार में बदल गई गाड़ी, राजस्थान से शीतला माता मंदिर जा रहे थे श्रद्धालु - Gurugram Fire Incident

ये भी पढ़ें: Burning Car in Sahibganj: सड़क हादसे के बाद कार में लगी आग, ड्राइवर की जलकर मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.