सोनीपत: बुधवार को पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो एक लड़की पर तेजाब डालने के मामले में सजा काट रहा था और पैरोल जंप कर फरार हो गया था. बता दें कि, 25 हजार रुपये का ये इनामी बदमाश एवं पैरोल जंपर को अवैध हथियारों सहित सोनीपत पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
आरोपी की पहचान संजय उर्फ काला निवासी शास्त्री कॉलोनी सोनीपत के रूप में हुई है. इसने साल 2011 में एक लड़की पर तेजाब डालने की वारदात को अंजाम दिया था. इस हमले में लड़की की मौत हो गई थी. जिसके बाद कोर्ट ने इसे उम्र कैद की सजा सुनाई थी. जब ये जेल में सजा भुगत रहा था तो 2017 में पैरोल लेकर बाहर आया और मौका पाकर फरार हो गया.
डीएसपी रविन्द्र कुमार ने बताया कि पैरोल जंप कर ये यूपी में जाकर छुप गया था. पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी. आखिर बुधवार को ये पुलिस की पकड़ में आ गया. इस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था.
ये भी पढ़ें- पत्नी के साथ हुआ दुष्कर्म तो पति ने ब्लेड से काट दिया गला, खुद भी लगा ली फांसी