सोनीपतः आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राई में आज इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला कार्यकर्ताओं की बैठक में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान विधानसभा चुनाव में इनेलो उम्मदीवारों की सूची की घोषणा को लेकर अभय ने कहा कि चुनावों की घोषणा होने के बाद पार्टी अपने उम्मीदवारों का ऐलान करेगी.
'युवाओं और महिलाओं का खास महत्व'
अभय चौटाला ने कहा कि अभी तो जिनका दिवालिया निकला हुआ होता है वही टिकटों का बंटवारा करते हैं. हम तो आराम से टिकटों का बंटवारा करेंगे हमे कोई जल्दी नहीं है. विधानसभा चुनाव में युवाओं को टिकटों की भागेदारी पर अभय चौटालान ने कहा कि करीब 50 प्रतिशत युवाओं को इनेलो मौका देगी वहीं करीब 33 प्रतिशत महिलाओं को इनेलो ने टिकट देने का निर्णय लिया है.
'कोई भी लड़ सकता है चुनाव'
वहीं बबीता फोगाट के चुनाव लड़ने के सवाल पर अभय ने कहा कि आज कोई भी चुनाव लड़ सकता है. रिपोर्टर से अभय चौटाला ने कहा कि आप खुद भी चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए एक फार्म ही भरना होता है. ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव में 75 प्लस का शोर मचाने वाले इस बार 15 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएंगे. इनेलो का कार्यकर्ता अगर मेहनत करेगा तो सत्ता दूर नहीं. विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी सबका रिकॉर्ड तोड़ेगी और जीत हासिल करेगी.
ये भी पढ़ेंः ईटीवी से खास बातचीत में बबीता ने बताया इन सीटों से चुनाव लड़ सकती हैं
'रिकॉर्ड तोड़ेगी रैली'
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि उन्हें कुरुक्षेत्र जाना था और इसी बीच में पता चला कि सोनीपत के सभी पदाधिकारी बैठक कर रहे हैं तो वे भी पदाधिकारियों से मिलने के लिए पहुंच गए. चौधरी देवीलाल के जन्मदिवस के दिन होने वाली रैली को लेकर अभय चौटाला आमंत्रण देने आए थे. उन्होंने कहा कि हमारी रैलियों ने पहले भी सबके रिकॉर्ड तोड़े हैं और इस बार भी रिकॉर्ड तोड़ेगी.
इन हस्तियों के शामिल होने की चर्चा
ताऊ देवी लाल जयंती पर होने वाले सम्मान दिवस समारोह के लिए कुरुक्षेत्र से लोकसभा के प्रत्याशी रहे अर्जुन चौटाला 18 से 21 सितंबर तक पानीपत का दौरा करके लोगों को निमंत्रण देंगे. पत्रकारों से बातचीत में अभय ने बताया कि इस समारोह में चंद्रबाबू नायडू, एचडी देवेगोड़ा और शरद यादव आएंगे. उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी बातचीत चल रही है.
ये भी पढ़ेंः SUCI ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, रेवाड़ी की दो विधानसभा सीटों पर उतारे प्रत्याशी