सोनीपत: शहर के सोनीपत रोड पर शेर सिंह पब्लिक स्कूल चल रहा है. स्कूल में किसी बिना पते की चिट्ठी भेजी गई, लेकिन चिट्ठी में लिखा गया कि रोहतक जिले के गांव की टिटौली का रहने वाला है. इस चिट्ठी के साथ 9वीं से 12वीं कक्षा तक के कई बच्चों की एसएलसी भेजी गई हैं.
स्कूल में पहुंची फर्जी चिट्ठी
स्कूल में डाक के माध्यम से जब एक गुमनाम चिट्ठी पहुंची तो स्कूल प्रबंधक और शिक्षक हैरानी में पड़ गए. चिट्ठी के साथ कई बच्चों के एसएलसी भी भेजी गई. जब स्कूल के स्टाफ ने रिकॉर्ड की जांच की तो एक भी एसएलसी स्कूल की नहीं मिली.
फर्जी एसएलसी बनाकर भेजे गए भिवानी बोर्ड
चिट्ठी में लिखा गया कि मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि आपके स्कूल के नाम के कई फर्जी एसएलसी बनाकर भिवानी बोर्ड में भेजे गए हैं. एसएलसी में 9वीं और 11वीं कक्षा के बच्चों के बनाए गए हैं.
एसएलसी के आधार पर बच्चों के 10वीं और 12वीं में दाखिले होते हैं. एसएलसी आनंद गोपाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रिठाल और हंसराज मेमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलोई द्वारा भिवानी बोर्ड में भेजे गए हैं.
एसएलसी का नहीं हुआ रिकॉर्ड से मिलान
स्कूल स्टाफ ने जब एसएलसी के अपने स्कूल के रिकॉर्ड में मिलान किया तो हैरानी में पड़ गए. चिट्ठी के साथ जितने भी एसएलसी आए, वहां एक भी शेरसिंह पब्लिक स्कूल से नहीं मिला. चिट्ठी में लिखा गया है कि ये एसएलसी संबंधित स्कूल के एक शिक्षक द्वारा मुहैया कराए गए हैं. शेरसिंह पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ने इस संबंध में शहर थाना में शिकायत दी है.
इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़ः दस्तावेजों का गृह मंत्री को सौंपा बंडल, कुंडू के निशाने पर एक और पूर्व मंत्री
चौकी इंचार्ज सबल सिंह ने बताया कि शेरसिंह पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ने पुलिस में शिकायत दी है कि उनके स्कूल के नाम पर एसएलसी बनाए गए हैं, जो कि दाखिले के काम आते हैं. अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.