सोनीपत: खरखौदा के हलालपुर गांव में मंगलवार की रात 37 साल के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. व्यक्ति का नाम राजीव है जो मछली पालन का काम करता था. राजीव रात को मछलियों के तालाब के पास ही सोता था. जहां किसी अज्ञातों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के पीछे क्या वजह रही? इसके बारे में परिजनों को भी फिलहाल कुछ नहीं पता है.
वहीं मृतक के भाई अशोक ने बताया कि उसका भाई राजीव गांव के ही सरकार पंचायती तालाब को किराए पर लेकर उसमें मछली पालन का काम करता था. मंगलवार को राजीव घर से मछलियों के तालाब की सुरक्षा के लिए तालाब पर सोने के लिए गया, लेकिन सुबह जब वो वापस घर नहीं लौटा तो परिजन तालाब पर पहुंचे. जहां पर राजीव का शव मछिलयों के तालाब में पड़ा मिला.
मौके से बरामद खाली रौंद
अशोक ने बताया कि जब राजीव का शव तालाब में पड़ा हुआ देख पुलिस को सूचना दी. मौके पर खरखौदा थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह और सैदपुर चौकी इंचार्ज की टीम और एफएसएल की टीम पहुंची. पुलिस को मौके से खाली कारतूस के खोखे मिले हैं.
ये भी पढ़ें:-8 साल पुराने ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार
जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने किसी पर हत्या का शक जाहिर नहीं किया है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है. साथ ही पुलिस ने मृतक के भाई अशोक की शिकायत पर सैदपुर पुलिस चौकी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.