सोनीपत: गोहाना के छिछड़ाना गांव में दसवीं कक्षा के छात्र सन्नी ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से कनपटी से सटा कर गोली मारकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बरोदा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस विभिन्न पहलुओं को लेकर जांच कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवा दिया है. छात्र का नाम सन्नी है.
10 वीं के छात्र की मौत
जिस समय ये हादसा हुआ, उस समय छात्र घर में वो अकेला था. घर के सभी लोग खेत में गेहूं की बिजाई के लिए गए हुए थे. सभी घर वालों के खेत पर जाने पर के बाद छात्र ने चुपके से अपने पापा की रिवॉल्वर निकाली और कनपटी पर रखकर गोली चला ली. छात्र की मौके पर ही मौत हो गई.
रिवॉल्वर की आवाज से इकट्ठे हुए लोग
रिवॉल्वर चलने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग दौड़ने लगे. घर का दरवाजा खोला तो सन्नी जमीन पर पड़ा हुआ था. उसके हाथ में रिवॉल्वर थी. सन्नी के सिर से खून बह रहा था. पड़ोसियों ने तुरंत सूचना सन्नी के पिता और पुलिस को दी. छात्र की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढे़ं:-रेवाड़ी: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ट्रांसपोर्टर पर गोली चलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
जांच में जुटी पुलिस
वहीं परिजनों और पुलिस जांच अधिकारी ने का कहना है कि छिछड़ाना गांव के किसान के 10वीं कक्षा में पढ़ रहे बेटे ने घर में रखी लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपनी कनपटी से सटा कर गोली चला ली, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गोहाना में पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भेज दिया है.