सिरसा: रविवार को सिरसा में ग्राम सचिव परीक्षा का दूसरा सत्र है. जिसमें लगभग 51,863 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. जिले में कुल 78 सेंटर बनाए गए हैं. पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह तैनात है.
ग्राम सचिव परीक्षा के चलते पिछले 1 दिन से सिरसा शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने सिरसा शहर में स्थिति काफी नियंत्रित की हुई है. जगह-जगह पर अपने जवान तैनात कर रखे हैं, ताकि आने-जाने वालों को किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े.
ये भी पढे़ं- सीएम की महापंचायत का महाविरोध, मंच उखड़ने के बाद कार्यक्रम रद्द
ट्रैफिक एसएचओ बहादुर सिंह ने बताया की ग्राम सचिव की परीक्षा के कारण शहर में व्हीकल बहुत ज्यादा हो रखे हैं, क्योंकि जो भी पेपर देने आ रहा है वो सभी अपना-अपना व्हीकल लेकर आए हैं.
बहादुर सिंह ने कहा की सिरसा के मेन चौक-चौराहों से रूट डायवर्ट कर रखा है. सामान्य दिनों की बजाय पिछले 1 दिन से बहुत ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है. हर चौक पर पुलिस के जवान तैनात हैं. जाम की स्थिति उतपन्न नहीं होने दी जाएगी.