सिरसा: अनाज मंडी में हुई बारिश ने किसानों की मुसीबत बढ़ा दी है. बता दें कि जिले में बारिश के चलते मंडी में पड़ी गेहूं की फसल भीग गई. किसानों का कहना है कि मंडी प्रशासन ने बारिश से फसल को बचाने के लिए उचित प्रबंध नहीं किए.
बता दें कि फसल भीगने की वजह से किसानों की परेशानी बढ़ गई है. हालांकि कुछ फसल शेड के नीचे भी पड़ी थी लेकिन सीजन पीक पर होने की वजह से काफी फसल शेड से बाहर पड़ी थी. शेड से बाहर पड़ी फसल अचानक बरसात आने की वजह से भीग गई. हालांकि कुछ ढेरियों को तिरपाल से ढका हुआ था.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच बारिश की मार! फरीदाबाद अनाज मंडी में गेहूं की आवक हुई कम
किसानों ने बताया कि फसल भीगने की वजह से अब यह भीगी फसल बिकेगी नहीं. किसानों ने बताया कि भीगी फसल वापस घर ले जानी पड़ेगी. इससे किसानों को आर्थिक नुकसान भी होगा. किसानों ने बताया कि मंडी में किसी भी तरह की कोई व्यवस्था नही है. किसानों ने मांग करते हुए कहा कि मंडी में फसल को भीगने से बचाने के लिए उचित व्यवस्था की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें: बारिश में प्रशासन के दावों की खुली पोल, देखिए कैसे किसान की मेहनत पर फिरा पानी