सिरसा: सरसों की सीधी खरीद करके रिकॉर्ड में गड़बड़ी की शिकायतों पर उपायुक्त प्रदीप कुमार ने दो जांच टीमों का गठन किया. एसडीएम व सीटीएम के नेतृत्व में टीमों का गठन किया. टीमों ने डबवाली रोड सहित शहर के अलग-अलग हिस्सों में बनी करीब 12 फैक्ट्रियों के रिकॉर्ड की जांच की. सरसों का स्टॉक और स्टॉक रजिस्ट्रर का मिलान किया गया.
एसडीएम जयवीर यादव ने आज दोपहर बताया कि फैक्ट्रियों की जांच की गई है. शाम तक रिपोर्ट तैयार कर उपायुक्त को सौंपी जाएगी. उन्होंने बताया कि उपायुक्त प्रदीप कुमार के निर्देश पर ही टीमों ने अलग-अलग फैक्ट्रियों की जांच की है.
ये भी पढ़ें: फसल खरीद: गोहाना अनाज मंडी में पहुंचा केवल एक किसान
टीमों की निरीक्षण की सूचना पर शहर में फैक्ट्री संचालकों में हड़कंप मच गया. कुछ कारोबारी अपने प्रतिष्ठान बंद करके चले गए. टीमों ने फैक्ट्री संचालकों का स्टॉक रजिस्टर खंगाला और सरसों की आवक का मिलान किया.