सिरसा: जिला पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में 83 वारदात करने की बात कबूल की है.
फिलहाल पुलिस इन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी. पकड़े गए चारों आरोपी राजस्थान के श्री गंगानगर के रहने वाले बताये जा रहे हैं. सिरसा के पुलिस कप्तान भूपिंदर सिंह ने बताया कि पिछले काफी समय से डबवाली व कालांवाली क्षेत्र के खेतों में ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात बढ़ रही थी.
ये भी पढ़ें- चरखी दादरी में होली पर हुआ घमासान, लड़ाई-झगड़ों में 100 से ज्यादा लोग हुए घायल
इस पर सीआईए डबवाली व सीआईए सिरसा ने कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को पकड़ा है जो इन चोरियों में संलिप्त पाये गये हैं. पूछताछ में अभी तक आरोपियों ने 83 ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात कबूल की है.
भूपिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी खेतों में लगे ट्रांसफार्मर को खोलकर उनमें से तेल फेंक देते थे और तांबे की कॉइल ले जाकर बाजार में कम रेट पर बेच देते थे. जहां-जहां इन्होंने वारदात कबूल की है वहां की पुलिस को भी सूचित किया जायेगा.
ये भी पढ़ें- पलवल: कैंटर चोरी के मामले में दो साल से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार