सिरसा: हरियाणा में बढ़ रही नशाखोरी को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. सिरसा पुलिस भी अभियान चलाकर नशा तस्करों को काबू कर रही है. इसी कड़ी में सिरसा पुलिस ने दिल्ली से हेरोइन की तस्करी करने वाले नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 10 लाख रुपये की 100 ग्राम हेरोइन बरामद की है.
बता दें कि 9 दिसंबर को पुलिस ने बस अड्डे के पास से अभिषेक नाम के तस्कर को गिरफ्तार किया था. डबवाली के रहने वाले अभिषेक से 120 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई थी. पुलिस ने आरोपी को जब रिमांड पर लिया तो उसने बताया कि वो एक नाइजीरियन सप्लायर से हेरोइन लेता है.
आरोपी को दिल्ली लेकर पहुंची पुलिस
जानकारी मिलने के बाद बस अड्डा चौकी प्रभारी दाता राम के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. जिसके बाद पुलिस की टीम आरोपी अभिषेक को साथ लेकर दिल्ली पहुंची और उसकी निशानदेही पर नाइजीरियन जुक्सन को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ाई करने दिल्ली आया था आरोपी जुक्सन
वहीं आरोपी जुक्सन ने पूछताछ के दौरान बताया कि वो वो पढाई के विजा पर दिल्ली आया है और पैसे कमाने के लिए नशे का कारोबार कर रहा है. फिलहाल पुलिस को उम्मीद है कि जुक्सन पूछताछ के दौरान और भी कई बड़े खुलासे कर सकता है.