ETV Bharat / state

टीवी शो 'हुनरबाज' में सिरसा के सिरसा के देसी बॉयज का स्टंट, जीत लिया जजों का दिल - sirsa boys in tv show hunarbaaz

टीवी पर प्रसारित होने वाले शो 'हुनरबाज देश की शान' में सिरसा के दो भाइयों ने स्टंट दिखाकर सबका दिल जीत लिया. जिसके बाद कार्यक्रम में दोनों भाइयों को 'देसी बॉयज' का (Sirsa desi boys) नाम दिया गया है.

Sirsa desi boys
Sirsa desi boys
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 4:05 PM IST

Updated : Feb 2, 2022, 6:52 PM IST

सिरसा: हरियाणा को खेल की धरती कहा जाता है. जहां हरियाणा को देश ने एक से बढ़कर एक एथलीट दिए हैं, वहीं प्रदेश के अन्य युवा भी अलग-अलग क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर रहे है. ऐसे में सिरसा के दो भाइयों ने टीवी पर प्रसारित होने वाले शो 'हुनरबाज देश की शान' में अपना शानदार स्टंट दिखाकर सबका (sirsa boys in tv show hunarbaaz) मन जीत लिया. जिसके बाद कार्यक्रम में दोनों भाइयों की जोड़ी को 'देसी बॉयज' का नाम दिया गया है.

सिरसा के शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के विद्यार्थी खेलों व शिक्षा के साथ-साथ हुनर बाजी में भी नित नए आयाम स्थापित कर रहे हैं. कॉलेज में बीपीएड फाइनल में 26 वर्षीय राहुल व बीपीएड प्रथम वर्ष में पढ़ने वाले मुकेश ने शनिवार रात 9 बजे टीवी पर प्रसारित होने वाले शो हुनरबाज में अपना करतब दिखाया. दोनों छात्र सगे भाई हैं और सिरसा की रेलवे कॉलोनी के रहने वाले हैं. दोनों भाइयों की टीम को हुनरबाज कार्यक्रम में 'देसी बॉयज' का नाम दिया (Sirsa desi boys) गया है. शानदार स्टंट से सबका दिल जीतने वाले राहुल व मुकेश अब मेगा आडिशन में अपने स्टंट दिखाएंगे.

Sirsa desi boys
टीवी शो हुनरबाज में स्टंट दिखाते देसी बॉयज

ये भी पढ़ें- हरियाणा के इस गांव को कहा जाता है कबड्डी खिलाड़ियों की फैक्ट्री, यहां के 16 प्लेयर खेल चुके हैं प्रो कबड्डी लीग

बता दें कि, हुनरबाज कार्यक्रम में पूरे भारतवर्ष से सिर्फ कुछ ही लोग अपनी प्रतिभा दिखाने पाते हैं. टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले हुनरबाज कार्यक्रम में देसी बॉयज सबकी पहली पसंद बने हुए हैं. शो का टीजर देख कर ही पता चल गया था कि भाइयों की इस जोड़ी ने अपने शहर के साथ साथ अपने राज्य का भी नाम रोशन किया है. देश-प्रदेश के लाखों की संख्या में लोग मुकेश और राहुल को शुभकामनाएं संदेश भेज रहे हैं.

इंडिया गोट टैलेंट व वर्ल्ड कप एक्रोबैटिक में दिखा चुके है हुनर

इससे पहले दोनों भाइयों की जोड़ी ने इंडिया गोट टैलेंट व वर्ल्ड कप एक्रोबैटिक में अपना हुनर दिखाया है. शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के प्रशासक डॉ. एसबी आनंद इन्सां और प्रिंसिपल डॉ. दिलावर इन्सां ने बताया के मुकेश और राहुल पिछले कई सालों से कॉलेज के छात्र हैं और अपनी मेहनत के बल दोनों पहले भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर क्षेत्र का नाम रोशन कर चुके हैं. इंडिया गोट टैलेंट के 8वें सीजन में दोनों भाइयों ने फाइनल में जगह बनाई थी. जबकि वर्ल्ड कप एक्रोबैटिक में इन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया था.

ये भी पढ़ें- पानीपत के सुशील गुलिया प्रो-कबड्डी लीग में दिखा रहे दमखम, इनके गांव को कहा जाता है कबड्डी खिलाड़ियों की फैक्ट्री

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

सिरसा: हरियाणा को खेल की धरती कहा जाता है. जहां हरियाणा को देश ने एक से बढ़कर एक एथलीट दिए हैं, वहीं प्रदेश के अन्य युवा भी अलग-अलग क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर रहे है. ऐसे में सिरसा के दो भाइयों ने टीवी पर प्रसारित होने वाले शो 'हुनरबाज देश की शान' में अपना शानदार स्टंट दिखाकर सबका (sirsa boys in tv show hunarbaaz) मन जीत लिया. जिसके बाद कार्यक्रम में दोनों भाइयों की जोड़ी को 'देसी बॉयज' का नाम दिया गया है.

सिरसा के शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के विद्यार्थी खेलों व शिक्षा के साथ-साथ हुनर बाजी में भी नित नए आयाम स्थापित कर रहे हैं. कॉलेज में बीपीएड फाइनल में 26 वर्षीय राहुल व बीपीएड प्रथम वर्ष में पढ़ने वाले मुकेश ने शनिवार रात 9 बजे टीवी पर प्रसारित होने वाले शो हुनरबाज में अपना करतब दिखाया. दोनों छात्र सगे भाई हैं और सिरसा की रेलवे कॉलोनी के रहने वाले हैं. दोनों भाइयों की टीम को हुनरबाज कार्यक्रम में 'देसी बॉयज' का नाम दिया (Sirsa desi boys) गया है. शानदार स्टंट से सबका दिल जीतने वाले राहुल व मुकेश अब मेगा आडिशन में अपने स्टंट दिखाएंगे.

Sirsa desi boys
टीवी शो हुनरबाज में स्टंट दिखाते देसी बॉयज

ये भी पढ़ें- हरियाणा के इस गांव को कहा जाता है कबड्डी खिलाड़ियों की फैक्ट्री, यहां के 16 प्लेयर खेल चुके हैं प्रो कबड्डी लीग

बता दें कि, हुनरबाज कार्यक्रम में पूरे भारतवर्ष से सिर्फ कुछ ही लोग अपनी प्रतिभा दिखाने पाते हैं. टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले हुनरबाज कार्यक्रम में देसी बॉयज सबकी पहली पसंद बने हुए हैं. शो का टीजर देख कर ही पता चल गया था कि भाइयों की इस जोड़ी ने अपने शहर के साथ साथ अपने राज्य का भी नाम रोशन किया है. देश-प्रदेश के लाखों की संख्या में लोग मुकेश और राहुल को शुभकामनाएं संदेश भेज रहे हैं.

इंडिया गोट टैलेंट व वर्ल्ड कप एक्रोबैटिक में दिखा चुके है हुनर

इससे पहले दोनों भाइयों की जोड़ी ने इंडिया गोट टैलेंट व वर्ल्ड कप एक्रोबैटिक में अपना हुनर दिखाया है. शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के प्रशासक डॉ. एसबी आनंद इन्सां और प्रिंसिपल डॉ. दिलावर इन्सां ने बताया के मुकेश और राहुल पिछले कई सालों से कॉलेज के छात्र हैं और अपनी मेहनत के बल दोनों पहले भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर क्षेत्र का नाम रोशन कर चुके हैं. इंडिया गोट टैलेंट के 8वें सीजन में दोनों भाइयों ने फाइनल में जगह बनाई थी. जबकि वर्ल्ड कप एक्रोबैटिक में इन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया था.

ये भी पढ़ें- पानीपत के सुशील गुलिया प्रो-कबड्डी लीग में दिखा रहे दमखम, इनके गांव को कहा जाता है कबड्डी खिलाड़ियों की फैक्ट्री

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Feb 2, 2022, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.