ETV Bharat / state

लॉक डाउन के दूसरे दिन सिरसा प्रशासन हुआ सख्त - कोरोना वायरस सिरसा

सिरसा में लॉकडाउन के दूसरे दिन सड़कों पर बहुत कम लोग देखने को मिले. कल के मुकाबले आज जिला प्रशासन ने लॉकडाउन को लेकर काफी सख्त दिखाई दे रही है.

sirsa administration becomes strict on second day of lockdown
sirsa administration becomes strict on second day of lockdown
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 2:10 PM IST

सिरसा: लॉकडाउन के दूसरे दिन कल के मुकाबले आज काफी असर देखने को मिल रहा है. कल के मुकाबले आज जिला प्रशासन और पुलिस ज्यादा सख्त दिखाई दे रही है. कोरोना के खतरे को देखते हुए अधिकांश लोग अपने घरों में हैं.

हालांकि आज भी कुछ लोग सड़कों पर घूमते नजर आए. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है और उनके चालान के साथ गाड़ियां भी जब्त कर रही है. वहीं जो लोग पुलिस के समझाने के बाद भी नहीं मान रहे उनके उपर डंडों का प्रयोग किया जा रहा है.

लॉकडाउन के दूसरे दिन सिरसा प्रशासन हुआ सख्त

लॉकडाउन की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने जरूरी सामानों की दुकानों को खोलने का समया निर्धारित किया है. जिसमें दूध की दुकानें सुबह 7 बजे से 9 बजे तक खुलेंगे. वहीं सब्जी और फलों की दुकानें सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी. जबकी किराने की दुकान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगे. वहीं मेडिकल शॉप को पूरे दिन खोलने के आदेश जारी किए गए हैं.

इस निर्धारित समय के आगे या पीछे अगर कोई दुकानदार अपनी दुकान खोलता है या बंद करता है. तो उसके खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगी.

वहीं जिला प्रशासन ने सब्जी की रेहड़ी वालों को शहर की विभिन्न गलियों और मोहल्लों में अपनी रेहड़ी लगाने के आदेश जारी किया है. जिससे शहर के लोगों को सब्जी और फल लेने के लिे मार्केट ना आना पड़े और उनके घर के पास ही सब्जियां और फल उपलब्ध रहे.

बता दें कि हरियाणा में पहले 31 मार्च तक लॉकडाउन घोषित किया गया था. लेकिन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिन यानी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी है.

पढ़ें : कोरोना संकट पर पीएम सख्त, कहा- पूरे भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन

सिरसा: लॉकडाउन के दूसरे दिन कल के मुकाबले आज काफी असर देखने को मिल रहा है. कल के मुकाबले आज जिला प्रशासन और पुलिस ज्यादा सख्त दिखाई दे रही है. कोरोना के खतरे को देखते हुए अधिकांश लोग अपने घरों में हैं.

हालांकि आज भी कुछ लोग सड़कों पर घूमते नजर आए. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है और उनके चालान के साथ गाड़ियां भी जब्त कर रही है. वहीं जो लोग पुलिस के समझाने के बाद भी नहीं मान रहे उनके उपर डंडों का प्रयोग किया जा रहा है.

लॉकडाउन के दूसरे दिन सिरसा प्रशासन हुआ सख्त

लॉकडाउन की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने जरूरी सामानों की दुकानों को खोलने का समया निर्धारित किया है. जिसमें दूध की दुकानें सुबह 7 बजे से 9 बजे तक खुलेंगे. वहीं सब्जी और फलों की दुकानें सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगी. जबकी किराने की दुकान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगे. वहीं मेडिकल शॉप को पूरे दिन खोलने के आदेश जारी किए गए हैं.

इस निर्धारित समय के आगे या पीछे अगर कोई दुकानदार अपनी दुकान खोलता है या बंद करता है. तो उसके खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करेगी.

वहीं जिला प्रशासन ने सब्जी की रेहड़ी वालों को शहर की विभिन्न गलियों और मोहल्लों में अपनी रेहड़ी लगाने के आदेश जारी किया है. जिससे शहर के लोगों को सब्जी और फल लेने के लिे मार्केट ना आना पड़े और उनके घर के पास ही सब्जियां और फल उपलब्ध रहे.

बता दें कि हरियाणा में पहले 31 मार्च तक लॉकडाउन घोषित किया गया था. लेकिन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिन यानी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी है.

पढ़ें : कोरोना संकट पर पीएम सख्त, कहा- पूरे भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.