सिरसा: सीआईए व सदर थाना की टीम जिले में अपराधों और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्यरत है. जिसके चलते सीआईए व सदर थाना की टीम लगातार अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है. ऐसे शनिवार को सीआईए व सदर थाना की टीम ने 12 फरवरी की रात को धिंगतानियां में हुई लूटपाट के मामले में पांच आरोपियों (Robbery accused arrested in Sirsa) गिरफ्तार किया है.
12 फरवरी की रात को सिरसा के धिंगतानियां स्थित फार्म हाउस में हुई लूट की गुत्थी को सीआईए व सदर थाना की संयुक्त टीम ने सुलझा लिया है. सीआईए व सदर थाना ने वारदात में शामिल पांच आरोपियों को काबू किया है. पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन ने बताया कि 12 फरवरी की रात्रि को धिंगतानियां के फार्म हाउस में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. फार्म हाउस के मैनेजर रोहित और नौकर चंद्रशेखर के साथ मारपीट की गई और बदमाशों ने हथियारों के दम पर 8 हजार रुपये की नकदी व दो मोबाइल लूटे लिए थे.
इस मामले की शिकायत सदर पुलिस थाने में दर्ज कराई गयी थी. जिसके बाद मामले को सुलझाने के लिए सीआईए व सदर थाना की संयुक्त टीम का गठन किया था. फार्म हाउस ने लूट की वारदात में कुल 17 लोगों शामिल थे. जोकि चार कारों में सवार होकर आरोपी सिरसा आए थे. आरोपियों ने इस फार्म हाउस की पूरी रैकी की थी. एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी प्रदीप के खिलाफ लूट, चोरी, झगड़े के 7 मामले पहले से दर्ज है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ा फरार हत्यारोपी, 16 साल से चल रहा था फरार
अलग-अलग जिलों की पुलिस को उसकी तलाश थी. दो आरोपियों ने पुलिस गांव सिकंदरपुर व तीन को झज्जर से काबू किया है. पांचों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. इनसे गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने कई साथियों की पहचान कर भी ली है, अब उनकी गिरफ्तारी होगी. रिमांड अवधि के दौरान वारदात में प्रयुक्त कारें, हथियार व लूटी गई राशि तथा मोबाइल बरामद किए जाएंगे.है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP