सिरसा: सम्मेलन के दौरान रोडवेज कर्मचारियों एक बार फिर सरकार की नीतियों का विरोध किया. तालमेल कमेटी के सदस्य दलबीर किरमारा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा 700 निजी बसों को रोडवेज के बेड़े में शामिल किये जाने के विरोध में कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है.
दलबीर किरमारा ने कहा कि सरकार ने निजी बसों को परमिट जारी कर दिए हैं. इसी के चलते तालमेल कमेटी ने फैसला लिया है कि प्रदेश के 4 रोडवेज डिपो में नागरिक सम्मलेन किये जायेंगे. इसी तरह से कर्मचारियों की आवाज को बुलंद करेंगे. उन्होंने कहा कि 20 अगस्त को हम राज्यपाल हरियाणा को एक ज्ञापन भी सौंपेंगे.