सिरसा: हरियाणा के सिरसा जिला के गांव मेहनाखेड़ा के नजदीक सोमवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा (road accident in sirsa) हुआ. गांव मेहनाखेड़ा के पास एक गाड़ी पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत (Five people died on the spot) हो गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मृतकों के शवों को सिरसा के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है बताया जा रहा है कि हादसे में 2 महीने की बच्ची की भी मौत हो गई है.
जानकारी के अनुसार सिरसा जिला के गांव मेहनाखेड़ा से कुछ लोग खारिया गांव में डेरा बाबा मुंगानाथ मंदिर में धोक लगाकर वापस लौट रहे थे. गांव मेहनाखेड़ा के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई. दुर्घटना में एक 2 महीने की बच्ची समेत पांच लोगों की मौत हो गई है. सभी मृतक गांव मेहनाखेड़ा के रहने वाले बताए गए हैं.
दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंची. घायलों को सिरसा के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बताया जा रहा है कि गांव मेहनाखेड़ा के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई. दुर्घटना में एक दो महीने की बच्ची समेत पांच (Five people died in road accident) लोगों की मौत हो गई है. सभी मृतक गांव मेहनाखेड़ा के रहने वाले बताए गए हैं.
मृतकों की पहचान पार्वती पत्नी भालाराम और विक्रम पुत्र चाननराम तथा सरस्वती पत्नी गिरधारी, शबनम पुत्री अशोक कुमार और तीन महीने की बच्ची आरती पुत्री राजबीर की मौत हो गई है. संदीप पुत्र अशोक कुमार और बंती पुत्री हेतराम घायल हैं. गांव मेहनाखेड़ा के पूर्व सरपंच सुभाष मेहता ने बताया कि गांव के कुछ लोग एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापिस अपने घर गाडी से लौट रहे थे. वहीं रास्ते में गाडी अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से टकरा गई.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में सीएम हेलीपैड के पीछे मिला बम, पुलिस ने किया इलाके को सील
उन्होंने बताया कि गाड़ी में 7 लोग सवार थे जिनमे से 5 की मौके पर ही मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए जिन्हें सिरसा के नागरिक अस्पताल भर्ती किया गया है. वहीं, पुलिस अधिकारी किशोरी लाल ने बताया कि गांव खारियां से मेहनाखेड़ा जाते वक्त गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. जिसमें 7 लोग सवार थे जिनमें से 5 की मौत हो गई और 2 घायल हो गए हैं. जिन्हें सिरसा के सिविल अस्पताल लाया गया है.
ये भी पढ़ें: रोहतक में भजन कीर्तन कार्यक्रम में फायरिंग, पर्दे के पीछे से उपप्रधान को मारी गोली