सिरसा: गांव मल्लेकां के ग्रामीणों पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर एक विवाहिता की मौत के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. ग्रामीणों और मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने के आरोप लगाए हैं. परिजनों ने कहना है कि इस घटना को ढाई महीने से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन अभी तक एक ही व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और बाकी लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
ये भी पढ़ें: सिरसा में विवाहिता की मौत, ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप
मृतका का भाई लखविंद्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि उसकी बहन बिंद्र कौर का विवाह गांव मौजूखेड़ा निवासी सुखवीर सिंह के साथ हुआ था. शिकायत में कहा गया है कि ससुराल के लोगों ने उसकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया, जिससे परेशान होकर उसकी बहन ने 25 दिसंबर को खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में विवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का केस दर्ज
मृतका के भाई ने बताया कि पुलिस ने 26 दिसंबर को मामला दर्ज कर मृतका के पति सुखवीर सिंह को गिरफ्तार भी किया लेकिन मामले में अन्य आरोपियों की आज तक गिरफ्तारी नहीं की गई है. पीड़ित परिजन का कहना है कि उसकी बहन की मौत के जिम्मेदार लोग अभी भी आजाद घूम रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पलवल: दहेज की भेंट चढ़ी विवाहिता, ससुराल वाले फरार
वहीं लखविंद्र सिंह के साथ आए ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से मामले में न्याय की गुहार लगाई और विवाहिता की मौत के लिए जिम्मेदार अन्य लोगों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस अधीक्षक ने भी ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि वो इस मामले में जल्द ही उचित कार्रवाई करेंगे.