फरीदाबाद: हरियाणा कांग्रेस एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष और चंडीगढ़ की कोठी नंबर 70 को लेकर बीजेपी पर हमलावर है. फरीदाबाद में प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा, "जल्द नेता प्रतिपक्ष का नाम तय हो जाएगा. बीजेपी के नेता बिना मतलब के कोठी को चर्चा में लेकर आते हैं, जबकि 70 नं कोठी नेता प्रतिपक्ष के नाम पर अलॉट है." इसके साथ ही कांग्रेस ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली के खिलाफ रेप केस में कार्रवाई की मांग की है.
जल्द नेता प्रतिपक्ष का होगा ऐलान: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष को लेकर कहा, "सभी विधायकों ने बैठक कर नेता प्रतिपक्ष का नाम हाई कमान को भेज दिया है. हाई कमान को अब नेता प्रतिपक्ष का नाम तय करना है. जल्द ही नेता प्रतिपक्ष का नाम तय हो जाएगा."
उन्होंने कहा "बीजेपी बिना मतलब के चंडीगढ़ की कोठी नंबर 70 को चर्चा में लेकर आ रहे हैं, जबकि वह कोठी नेता प्रतिपक्ष के नाम पर अलॉट है. जल्द ही कांग्रेस की तरफ से नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. फिर कोठी पर इतना विवाद क्यों? "
"मेरा भाजपा नेताओं पर सवाल है कि दिल्ली में प्रवेश वर्मा 8 महीने से कोठी पर कब्जा जमाए हुए हैं. इसके अलावा और कई ऐसे नेता हैं, जो दिल्ली में कोठियों में रह रहे हैं, लेकिन उन पर भाजपा बताए कि कितनी पेनल्टी कब लगाई है?" -उदयभान, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
दिल्ली चुनाव में जीत का दावा: वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा, "दिल्ली चुनाव को लेकर हरियाणा के कांग्रेस नेताओं की एक महीने पहले ही ड्यूटी लगा दी गई थी. हरियाणा कांग्रेस के नेता दिल्ली में प्रचार-प्रचार में लगे हुए हैं. दिल्ली में भाजपा कहीं दूर तक नहीं है. हमारी लड़ाई केजरीवाल से है, बीजेपी से नहीं. कांग्रेस दिल्ली में सरकार बनाएगी."
इस दौरान कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी उनके साथ थे. उन्होंने भी दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की तैयारी तगड़ी होने का दावा किया. साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली के खिलाफ रेप केस में भाजपा से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें:"मोहनलाल बडौली पर FIR के पीछे मनोहर लाल खट्टर", शमशेर गोगी बोले- मोदी,शाह जिसको चाहे रगड़ दें