सिरसा: कुरुक्षेत्र विश्विद्यालय के कुलपति पर अनुबंधित महिला और पुरुष प्राध्यापकों से गलत व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए चौ. देवी लाल विश्वविधालय के अनुबंधित प्राध्यापकों ने रोष प्रदर्शन किया. ये रोष प्रदर्शन पूरे हरियाणा में बनी विश्विद्यालयों में किया गया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
प्रध्यापकों का आरोप है कि 25 फरवरी को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सभी अनुबंधित प्राध्यापकों ने अपने वेतन की बढ़ोतरी के लिए एक रोड मार्च निकाला था. इसके बाद कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति ने महिला और पुरुष प्राध्यापकों को बुलाया ओर महिला प्राध्यापकों से बदतमीजी की.
ये भी पढ़िए: सिरसा: बिजली मंत्री ने सर्व कर्मचारियों की मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन
प्रदर्शन कर रहे प्राध्यापकों ने आरोप लगाया कि कुरुक्षेत्र विश्विद्यालय के कुलपति की ओर से प्रोटेस्ट करने पर नौकरी से हटाने की भी धमकी दी गई. उन्होंने कहा कि सभी ने गवर्नर को ज्ञापन भेजा है, जिसमें कुलपति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है.