सिरसा: डेरा सच्चा सौदा के दूसरे गुरु शाह सतनाम सिंह के जन्मदिन के मौके पर 25 जनवरी को डेरे में बड़ा आयोजन किया जा रहा है. आयोजन में पंजाब, राजस्थान और हरियाणा से हजारों की संख्या में लोगों के आने का अनुमान है. इसको लेकर सिरसा पुलिस अलर्ट हो गई है.
पुलिस हुई अलर्ट
पुलिस ने डेरा मुख्यालय के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. हरियाणा पुलिस की एक टुकड़ी बुलाई गई है, एक टुकड़ी सिरसा पुलिस की भी तैनात की जाएगी, इसके अलावा डेरा सच्चा सौदा के आसपास पुलिस ने स्पेशल नाके लगाए हैं. डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि पुलिस ने अपनी तौर से सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
हर साल 25 जनवरी को होता है कार्यक्रम
गौरतलब है की हर साल 25 जनवरी को डेरा सच्चा सौदा में डेरे के दूसरे गुरु शाह सतनाम सिंह के जन्मदिवस पर एक बड़ा आयोजन किया जाता है. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के जेल में जाने से पहले 25 जनवरी को डेरे में लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटते थे, लकिन राम रहीम के जेल जाने के बाद लोगों के आने का सिलसिला कम हो गया है. अब हनीप्रीत के डेरे में वापस आने के बाद एक बार फिर से उम्मीद जताई जा रही है की कल होने वाले कार्यक्रम में ज्यादा भीड़ हो सकती है.
पुलिस ने पूरी की तैयारी
डीएसपी आर्यन चौधरी ने कहा की शुक्रवार शाम से लेकर शनिवार शाम तक डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय के आसपास सुरक्षा कड़ी रहेगी. सिरसा पुलिस के अलावा बाहर से भी फोर्स बुलाई गई है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था में तीन इंस्पेक्टर, दो डीएसपी तैनात रहेंगे. प्रशासन ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की है. किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था को भंग नहीं होने दिया जाएगा.
ये भी पढ़िए: CID विवाद खत्म होते ही स्वास्थ्य विभाग में तेज हुए काम, फिर शुरू हुई डॉक्टर्स की भर्ती प्रक्रिया
बता दें कि इन दिनों पंजाब पुलिस ने पंजाब के मोड़ मंडी ब्लास्ट मामले में डेरे पर अपना शिकंजा कसा हुआ है. जिसके लिए पंजाब पुलिस की एसआईटी टीम आए दिन डेरे में दस्तक दे रही है और डेरा सच्चा सौदा की मैनेजमेंट को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस थमा रही है. जहां हनीप्रित के डेरे में वापस आने से श्रद्धालुओं की भारी संख्या में आने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं दूसरी तरफ पंजाब पुलिस के लगातार डेरा में आने का असर कल के प्रोग्राम पर भी पड़ सकता है. जिसके चलते श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आ सकती है.