सिरसा: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले के बाद से देश में गुस्सा है. इस मामले पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने प्रतिक्रिया दी है. चौटाला का कहना है कि कब तक हम सहन करते रहेंगे, अब पाकिस्तान को जवाब देना चाहिए.
सिरसा में अपने निवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि अब पाकिस्तान से बातचीत नहीं करनी चाहिए. बल्कि निर्णायक लड़ाई लड़नी चाहिए. चौटाला ने कहा कि अतीत में जिस तरह से पाकिस्तान को सबक सिखाया था वैसे अब भी सबक सीखना चाहिए.