सिरसा: जिला नागरिक अस्पताल में मरीजों को बेड के लिए अब दिक्कत नहीं होगी. क्योंकि सिरसा का नागरिक अस्पताल 200 बेड के लिए अप्रूव कर दिया गया है. जिसके लिए जगह देख कर निर्माण जल्दी शुरु हो जाएगा.
इसके साथ-साथ सिरसा के नागरिक अस्पताल के लिए 95 लोगों के स्टाफ को भी मंजूरी मिल गई है. सिरसा के डिप्टी सीएमओ डॉ. वीरेश भूषण ने बताया कि सरकार की तरफ से सिरसा के नागरिक अस्पताल को 200 बेड के लिए स्वीकृति मिल गई है. जो कि पहले सौ बेड का था.
ये भी पढ़ें- जेजेपी वाले ताऊ देवीलाल के हितैषी हैं तो इस्तीफा देकर किसानों के बीच में आएं- अभय चौटाला
उन्होंने बताया कि इससे लोगों को बहुत फायदा मिलेगा. क्योंकि सिरसा के लिए मेडिकल, पेरा मेडिकल इत्यादि की पोस्टों को भी मंजूर किया गया है. उन्होंने बताया कि इसके लिए उपायुक्त से मीटिंग कर कमेटी बनाई जाएगी, जो जगह का चुनाव करेगी. साथ ही 95 पोस्ट भी जैसे-जैसे सरकार निकालेगी वो भी सिरसा को जल्द ही मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: बिजली का करंट लगने से युवक का शरीर बुरी तरह झुलसा