ETV Bharat / state

निर्दलीय विधायकों का बीजेपी को समर्थन, नैना चौटाला बोली- जल्दबाजी में समर्थन भारी पड़ेगा - नैना चौटाला सिरसा

नैना चौटाला ने निर्दलीय विधायकों द्वारा बीजेपी को समर्थन देने की खबरों पर कहा कि जिन विधायकों ने जीत के बाद बीजेपी को जल्दबाजी में समर्थन दिया है, उन्हें आगे नुकसान उठाना पड़ेगा.

बाढ़ड़ा विधानसभा सीट से जीत हासिल कर विधायक नैना चौटाला पहुंची सिरसा
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 9:45 AM IST

सिरसा: बाढ़ड़ा विधानसभा सीट से जीत हासिल कर विधायक बनी नैना चौटाला देर रात अपने घर सिरसा पहुंची. जहां JJP कार्यकर्ताओं ने नैना चौटाला का जोर-शोर से स्वागत किया और जश्न मनाया.

'निर्दलीय विधायकों को उठाना पड़ सकता है नुकसान'
वहीं इस मौके पर जहां नैना चौटाला ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त कर उन्हें इस जीत का श्रेय दिया. इस दौरान नैना चौटाला ने निर्दलीय विधायकों द्वारा बीजेपी को समर्थन देने खबरों पर कहा कि जिन विधायकों ने जीत के बाद बीजेपी को जल्दबाजी में समर्थन दिया है उन्हें आगे नुकसान उठाना पड़ेगा.

निर्दलीय विधायकों को उठाना पड़ सकता है नुकसान

चौटाला परिवार में राजनीति की दुनिया में कदम रखने वाली पहली महिला
पूर्व प्रधानमंत्री देवी लाल चौटाला के परिवार की बहु नैना चौटाला ऐसी पहली महिला हैं, जिन्‍होंने सियासत की दुनिया में कदम रखा. साल 2014 में पहली बार वह सिरसा लोकसभा क्षेत्र में आने वाली डबवाली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ी और विजयी हुईं.

दरअसल, वर्ष 2009 में उनके पति अजय सिंह चौटाला विधायक थे. लेकिन एक घोटाले में नाम आने के कारण अजय चौटाला जेल गए. इसके साथ ही नैना की सियासी पारी की शुरुआत हुई. यह सीट चौटाला परिवार की परंपरागत सीट और उनका गढ़ है. वर्ष 2014 में नैना चौटाला डबवाली विधानसभा क्षेत्र चुनाव लड़ी और विजयी हुईं.

नैना चौटाला की खेल में रूचि
स्कूल टाइम में नैना चौटाला को खेल में रूची थी. वह एक अच्‍छी निशानेबाज थीं. शुटिंग में उन्‍होंने इंटर यूनिवर्सिटी में टीम का प्रतिनिधित्‍व किया. लेकिन शादी के बाद उनका खेल से नाता टूट गया. जिसके बाद उन्होंने सियासी पारी की शुरूआत की.

  • नैना चौटाला का जन्‍म हिसार जिले के आदमपुर क्षेत्र के गांव दड़ौली में हुआ
  • उनके पिता का नाम भीम सिंह गोदरा और मां का नाम कांता देवी है
  • नैना की प्रारंभिक परीक्षा हिसार में हुई
  • प्रारंभिक शिक्षा और नूर निवास हाई स्‍कूल में हुई
  • एफसी स्‍कूल हिसार से नैना चौटाला ने स्‍नातक की शिक्षा पूरी की
  • नैना कॉलेज की एनसीसी कैडेट भी रहीं

ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: जानिए किस सीट पर किस नेता की खुली किस्मत, जिलेवार देखें नतीजे

सिरसा: बाढ़ड़ा विधानसभा सीट से जीत हासिल कर विधायक बनी नैना चौटाला देर रात अपने घर सिरसा पहुंची. जहां JJP कार्यकर्ताओं ने नैना चौटाला का जोर-शोर से स्वागत किया और जश्न मनाया.

'निर्दलीय विधायकों को उठाना पड़ सकता है नुकसान'
वहीं इस मौके पर जहां नैना चौटाला ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त कर उन्हें इस जीत का श्रेय दिया. इस दौरान नैना चौटाला ने निर्दलीय विधायकों द्वारा बीजेपी को समर्थन देने खबरों पर कहा कि जिन विधायकों ने जीत के बाद बीजेपी को जल्दबाजी में समर्थन दिया है उन्हें आगे नुकसान उठाना पड़ेगा.

निर्दलीय विधायकों को उठाना पड़ सकता है नुकसान

चौटाला परिवार में राजनीति की दुनिया में कदम रखने वाली पहली महिला
पूर्व प्रधानमंत्री देवी लाल चौटाला के परिवार की बहु नैना चौटाला ऐसी पहली महिला हैं, जिन्‍होंने सियासत की दुनिया में कदम रखा. साल 2014 में पहली बार वह सिरसा लोकसभा क्षेत्र में आने वाली डबवाली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ी और विजयी हुईं.

दरअसल, वर्ष 2009 में उनके पति अजय सिंह चौटाला विधायक थे. लेकिन एक घोटाले में नाम आने के कारण अजय चौटाला जेल गए. इसके साथ ही नैना की सियासी पारी की शुरुआत हुई. यह सीट चौटाला परिवार की परंपरागत सीट और उनका गढ़ है. वर्ष 2014 में नैना चौटाला डबवाली विधानसभा क्षेत्र चुनाव लड़ी और विजयी हुईं.

नैना चौटाला की खेल में रूचि
स्कूल टाइम में नैना चौटाला को खेल में रूची थी. वह एक अच्‍छी निशानेबाज थीं. शुटिंग में उन्‍होंने इंटर यूनिवर्सिटी में टीम का प्रतिनिधित्‍व किया. लेकिन शादी के बाद उनका खेल से नाता टूट गया. जिसके बाद उन्होंने सियासी पारी की शुरूआत की.

  • नैना चौटाला का जन्‍म हिसार जिले के आदमपुर क्षेत्र के गांव दड़ौली में हुआ
  • उनके पिता का नाम भीम सिंह गोदरा और मां का नाम कांता देवी है
  • नैना की प्रारंभिक परीक्षा हिसार में हुई
  • प्रारंभिक शिक्षा और नूर निवास हाई स्‍कूल में हुई
  • एफसी स्‍कूल हिसार से नैना चौटाला ने स्‍नातक की शिक्षा पूरी की
  • नैना कॉलेज की एनसीसी कैडेट भी रहीं

ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: जानिए किस सीट पर किस नेता की खुली किस्मत, जिलेवार देखें नतीजे

Intro:एंकर - बाढ़ड़ा विधान सभा सीट से जीत हांसिल कर विधायक नैना चौटाला देर रात अपने निवास सिरसा पहुंची जहा JJP कार्यकर्ताओ ने नैना चौटाला का पटाके बजा कर औऱ लाडू बांट कर स्वागत किया । इस मौके पर जहा नैना चौटाला ने जीत का श्रेय कार्यर्ताओं को दिया वही नैना ने कहा कि जिन विधायको ने जीत के बाद जल्दबाजी में BJP को समर्थन दिया है उन्हें आगे नुकसान उठाना पड़ेग।
Body:

वीओ - नैना चौटाला ने कहा कि कल दिल्ली में दुष्यंत चौटाला ने पार्टी विधायको की बैठक बुलाई है जहाँ पार्टी की अगली रणनीति तय की जाएगी , भाजपा को समर्थन देने के सवाल पर नैना ने कहा कि इस वक्त कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा ये फैसला दुष्यत चौटाला को लेना है । कुछ निर्दलीय विधायको भाजपा को समर्थन देने के सवाल पर नैना ने कहा कि कई विधायको को तो हवाई जहाज में ले भी गए है ये उनके लिए ( निर्दलीय विधायको )नुकसान देय होगा क्योंकि जिस जनता ने उन्हें विधायक चुना है उन से राय जरूर लेनी चाहिए थी किस को समर्थन देना है ।नैना ने कहा कि बाद में उन्हें इसी जनता के बीच जाना है बाद में उन्हें इसका नुकसान होगा ।

बाइट - नैना चौटाला ( विधायक JJP ) Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.