सिरसा: इनेलो नेता अभय चौटाला ने प्रदेश सरकार के खिलाफ 12 अप्रैल को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन का ऐलान किया है. बता दें कि प्रदर्शन के बाद इनेलो द्वारा महामहिम के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा. इनेलो ने प्रदर्शन के लिए जिला प्रभारियों की सूची भी जारी कर दी है.
बता दें कि अभय चौटाला ने डबवाली रोड स्थित कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता के दौरान यह जानकारी दी है.ऐलनाबाद के पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि मौजूदा सरकार ने किसानों को पूरी तरह से बर्बाद करने की मंशा से पहले तीन कृषि कानून बना दिए.राज्य की सरकार ने अब डीएपी के दामों में वृद्धि कर दी है.सरकार किसानों की कमर तोड़ने का काम कर रही है. सरकार की नीतियों के खिलाफ इनेलो द्वरा प्रदर्शन किया जाएगा.
इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि किसानों को बर्बाद करने वाले और पूंजीपतियों को मजबूत करने के लिए बनाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में किसान पिछले करीब 4 महीने से सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन किसान विरोधी सरकार ने किसानों को ठंड और गर्मी में मरने के लिए छोड़ रखा है.
ये भी पढ़ें: उचाना में इनेलो नेता अभय चौटाला को जेजेपी कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे
अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो किसानों के हित में कोई भी कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगी. अभय चौटाला ने आरोप लगाया कि मंडियों में गेहूं की फसल की खरीद के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं. मुख्यमंत्री को मंडियों के हालात का जायजा लेना चाहिए.
अभय चौटाला ने कहा कि यदि राज्य सरकार ने किसानों की फसलों की खरीद के लिए उचित प्रबंध नहीं किए तो इनेलो मंडियों में ताला लगाने से भी पीछे नहीं हटेगी.
ये भी पढ़ें: इनेलो नेता अभय चौटाला ने प्रदेश सरकार को बताया लुटेरों का गिरोह