सिरसा: हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत आज इनेलो नेता अभय चौटाला ने सिरसा के गांव चौटाला में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के वीआईपी बूथ नंबर 135 पर मतदान किया. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी और दोनों बेटे भी मौजूद रहे.
बिना इनेलो नहीं बनेगी सरकार- अभय
वोट करने के बाद इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में बिना इनेलो के कोई भी दल सरकार नहीं बना पाएगा. क्योंकि जनता इस बार इनेलो को एक मजबूत मैंडेट देगी. जिसकी मदद से ही हरियाणा में सरकार बनेगी.
बख्शीश सिंह विर्क पर हो कार्रवाई- अभय
इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि असंध से बीजेपी विधायक बख्शीश सिंह विर्क के खिलाफ चुनाव आयोग को सख्त एक्शन लेना चाहिए. क्योंकि सत्तारूढ़ दल के एक विधायक ने चुनाव आयोग पर ही सवाल उठा दिए हैं. चुनाव आयोग को तत्काल प्रभाव से विर्क पर कार्रवाई करनी चाहिए.
कांग्रेस का कांग्रेस से मुकाबला- अभय चौटाला
अभय चौटाला ने कहा कि आज प्रदेश में कांग्रेस का खुद कांग्रेस से ही मुकाबला है. पहले ही मुकाबला हुड्डा का अशोक तंवर के साथ था. लेकिन अब हुड्डा का मुकाबला सैलजा से है. इसलिए बाहर लड़ने के बजाए कांग्रेस तो आपस में ही लड़ रही है.
अभय को सीएम ने दी सीट बचाने की चुनौती
कुछ दिन पहले सीएम मनोहर लाल ने कहा था कि सिरसा जिले के पांचों विधायक इनेलो के थे. जिसमें से 3 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं और बाकि बचे दो विधायकों की आपस में बनती नहीं है. उन्होंने नैना चौटाला और अभय चौटाला पर तंज कसते हुए कहा कि एक विधायक नैना चौटाला जो जेजेपी में शामिल हो गई हैं. डबवाली हलके को छोड़कर बाढड़ा भाग गईं और ऐलनाबाद सीट अभय चौटाला बचा कर दिखाएं.
ये भी पढ़ें- वीडियो वायरल: बीजेपी विधायक बोले- वोट जहां भी डालो, मिलेगा फूल को ही, विरोधियों ने मचाया बवाल