सिरसा: हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणवीर सिंह गंगवा ने विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बजट पेश करने से पहले सीएम मनोहर लाल ने धरातल पर काम किया और बजट पेश करने से पहले आम जनों की चर्चा भी की थी.
'विधायकों के सुझावों को बजट में शामिल किया गया'
उन्होंने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर वित्तमंत्री बेहतरीन बजट पेश किया है. सीएम ने 3 दिन तक प्री-बजट सत्र में सभी विधायकों को शामिल कर उनके द्वारा दिए गए सुझावों को भी बजट में शामिल किया है.
'सभी विधायकों को बोलने का मौका मिला'
उन्होंने विपक्ष द्वारा विधायकों को विधानसभा में कम बोलने दिए जाने के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर किसी ने सिर्फ विरोध ही करना है तो अलग बात है. बजट सत्र में सभी विधायकों को बराबर का मौका दिया गया था.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बन रहा है शाहीन बाग, 37 दिन से चल रहा है धरना
हरियाणा पर बढ़ते कर्ज पर विपक्ष को गंगवा का जवाब
उन्होंने विपक्ष द्वारा सरकार पर हरियाणा में कर्ज बढ़ाने के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विपक्ष ने जब सत्ता संभाली थी तब हरियाणा पर 18 हजार करोड़ का कर्जा था और जब वो छोड़कर गए तब तो वो बढ़ कर 98 हजार करोड़ का हो गया था. उन्होंने कहा कि कर्जा हरियाणा के विकास के लिए लेना पड़ता है. इससे हरियाणा में विकास किया जाएगा.
'4 हजार नये प्ले स्कूल बनेंगे'
डिप्टी स्पीकर रणवीर सिंह गंगवा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में 4000 नये प्ले स्कूल बनेंगे. जिसमें 3 से 5 साल तक के बच्चे इन स्कूलों में पढ़ेंगे, ताकि शिक्षा का स्तर और बढ़ सके. उन्होंने कहा कि बच्चों को जो शिक्षा प्राइवेट स्कूलों में मिलती है वही सरकारी स्कूलों में मुहैया कराई जाएगी.