सिरसा: बुधवार को सिरसा नगर परिषद चेयरपर्सन चुनाव के दौरान जमकर बवाल कटा. किसानों ने वोटिंग करने आए बीजेपी विधायक गोपाल कांडा का विरोध किया. किसानों में गुस्सा इस कदर था कि उन्होंने पुलिस के तमाम इंतजामों को तहस-नहस कर दिया.
बताया जा रहा है कि किसानों ने गोपाल कांडा और सुनीता दुग्गल को भी चेतावनी दी थी कि अगर वो मतदान के लिए आए तो विरोध के लिए तैयार रहें, लेकिन विधायक गोपाल कांडा मतदान के लिए पहुंच गए, जिसके बाद किसान भड़क गए और प्रदर्शन करने नगर परिषद कार्यलय पहुंच गए. विधायक का विरोध करने के लिए किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने स्थिति काबू करने के लिए किसानों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. इस दौरान कुछ किसान और पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.
ये भी पढ़ें:सिरसा: नगर परिषद में बीजेपी सांसद के पहुंचने पर किसानों ने किया हंगामा
स्थिति इतनी गंभीर हो गई परिणाम घोषित होने के बाद भी गोपाल कांडा लगभग 20 मिनट तक नगर परिषद परिसर में ही रुके रहे, क्योंकि किसानों का विरोध इतना ज्यादा था कि गोपाल कांडा अपनी गाड़ी में नहीं जा पाए, एसडीएम की गाड़ी से नगर परिषद से रवाना हुए. इसके बाद भी किसानों का विरोध काफी देर तक चलता रहा.
ये भी पढ़ें:हिसार के मय्यड़ टोल पर आज महिला किसानों की महापंचायत