सिरसा: किसानों नेता गुरनाम सिंह चढूनी गुरुवार देर शाम सिरसा के भावदीन टोल प्लाजा पर पहुंचे. यहां चढूनी ने धरने पर बैठे किसानों से मुलाकात की और आंदोलन को लेकर उनसे चर्चा की. इस दौरान वहां मौजूद किसानों ने चढूनी का जोरदार स्वागत किया.
ये भी पढ़ें: सिरसा: किसानों की चेतावनी के बाद शिक्षा मंत्री ने स्थगित किया कार्यक्रम
गुरनाम चढूनी ने किसानों से बातचीत कर उन्हें समझाया कि वो सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जरूर करें लेकिन महनत से उगाई गई अपनी फसल को नष्ट ना करें. चढूनी ने कहा कि वो बीजेपी-जेजेपी के नेताओं का जमकर विरोध करें और उस समय किसी भी तरह का उपद्रव ना मचाए.
गुरनाम चढूनी ने कहा कि फिलहाल हरियाणा पंजाब में किसान महापंचायत पर ब्रेक लगा रहे हैं लेकिन हमारा ये आंदोलन जारी रहेगा और जब तक सरकार कृषि कानून रद्द नहीं कर देती तब तक किसान हार मानने वाले नहीं है.
ये भी पढ़ें: किसान नेता केंद्र से दोबारा बात शुरू करें, वार्ता से समाधान निकलेगा: उप मुख्यमंत्री
वहीं चढूनी ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री एक तरफ किसानों से एक कॉल की दूरी की बाते करतें हैं और दूसरी तरफ किसानों की समस्या समझने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ झूठे वादे करना जानती हैं. गुरनाम सिंह चढूनी ने आज व्यापारियों के भारत बंद का भी समर्थन करने की बात कही.