सिरसा: जिला के डबवाली में हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर भारी संख्या में किसान एकत्रित हुए सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं, किसानों में केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार को लेकर काफी गुस्सा है. धरने पर बैठे किसानों ने नाराजगी जताते हुए बीजेपी को किसान विरोधी सरकार बताया है.
वहीं किसानों के इस प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस फोर्स की चार कंपनियों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही आंदोलनकारियों से निपटने के लिए मौके पर वॉटर कैनन और फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियां भी मौजूद है.
इस दौरान किसान नेत्री जसमेल कौर ने बताया कि पहले किसी ने मोदी सरकार के खिलाफ आवाज नहीं उठाई, चाहे वो गुजरात हो या बिहार. लेकिन पंजाब के लोग ये कभी भी सहन नहीं करेंगे कि उनको किसी निजी कंपनियों के हाथों में बेच दिया जाए. उन्होंने कहा कि पंजाब के किसान दिल्ली पहुंच कर रहेंगे चाहे सरकार कुछ भी कर ले.
ये भी पढ़िए: किसानों को रोकने के लिए सोनीपत पुलिस ने हलदाना बॉर्डर पर सड़क खोदी
वहीं किसान नेता झंडा सिंह ने कहा कि 26 और 27 नवंबर को दिल्ली कूच का कार्यक्रम था लेकिन हरियाणा और केंद्र सरकार ने डबवाली पर बैरिकेट्स लगाकर किसानों को रोकने की कोशिश की जिससे किसानों में बहुत नाराजगी है. किसान नेता ने कहा कि डबवाली पंजाब बॉर्डर पर पक्का मोर्चा 7 दिन तक रहेगा और आगे की रणनीति स्टेट कमेटी निर्धारित करेगी जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.