सिरसा: केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को किसानों ने प्रदेशभर में जिला मुख्यालयों पर रोष प्रदर्शन कर डीसी के जरिए सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा. इसी कड़ी में सिरसा में भी किसानों ने हरियाणा किसान मंच के बैनर तले जिला उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया और जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा.
किसान नेता भारूखेड़ा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लागू किए गए तीन काले कानून किसानों को तबाह करने वाले हैं, जिसके विरोध में किसान लगातार आंदोलनरत हैं. उन्होंने कहा कि सरकार से कई दौर की वार्ता हो चुकी है, जिसमें अभी तक सरकार ने इन कानूनों में संशोधन की बात कही है, जबकि किसानों की मांग इन काले कानूनों को निरस्त करने की है.
भारूखेड़ा ने कहा कि सरकार बार-बार इन कानूनों से किसानों को लाभांवित करने का राग अलाप रही है, लेकिन सरकार इनसे किसानों को होने वाला एक भी फायदा किसानों के सामने आकर नहीं बताए. सरकार का सिर्फ और सिर्फ मकसद किसानों को कारपोरेट घरानों का गुलाम बनाना है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: किसानों के धरने को लेकर बदरपुर बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात
गौरतलब है कि लगातार 19 दिन से किसान कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार लगातार कानून में संशोधन करने की बात कह रही है, लेकिन अब किसान तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे है. अब किसानों भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.