ETV Bharat / state

सरसों का भुगतान न होने पर किसानों ने तहसील कार्यालय पर जड़ा ताला - farmers protest in sirsa

प्रदेश के किसान अपनी बेची गई सरसों की फसल का भुगतान नहीं मिलने से नाराज हैं. किसानों ने जल्द से जल्द प्रशासन से भुगतान राशि की मांग की है.

प्रदर्शन करते किसान
author img

By

Published : May 21, 2019, 12:10 PM IST

सिरसाः अपनी बेची गई सरसों की फसल का भुगतान नहीं होने के कारण सिरसा के किसान सड़कों पर उतर आए हैं. दर्जनों गांव के किसानों ने आज चौपटा तहसीलदार के कार्यालय के सामने रोष प्रदर्शन किया. तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए किसानों ने प्रशासन से जल्द भुगतान की मांग की है.

इसी विरोध के चलते आज चौपटा क्षेत्र के दर्जनों गांवो के सैंकड़ों किसानों ने चौपटा तहसीलदार के कार्यालय में रोष प्रदर्शन कर सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यहां तक कि नाराज किसानों ने तहसील कार्यालय पर ताला तक जड़ दिया. किसानों का आरोप है कि 11 मई के बाद से उनकी सरसों की फसल की खरीद नहीं की जा रही है तो वहीं पहले बेची गई सरसों की फसल के लिए पेमेंट अभी तक नहीं मिली है.

तहसील कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते किसान

पढ़ेंः रेलवे यूनियन की नई बनने वाली सरकार से मांग, पुरानी पेंशन करें लागू

किसान नेता कर्ण चाड़ीवाल ने बताया कि चौपटा क्षेत्र में सरसों की खरीद न होने से किसान परेशान हैं. कर्ण चाड़ीवाल ने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है उसके बावजूद उसे बार-बार अपने अधिकारों की लड़ाई लड़नी पड़ रही है, जो उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि वो जल्द ही सिरसा के डीसी से इस पूरे मामले को लेकर मिलेंगे.

पढ़ेंःशिक्षा के क्षेत्र में नूंह ने मारी बाजी, 20वें स्थान से सीधा टॉप 5 में एंट्री

सिरसाः अपनी बेची गई सरसों की फसल का भुगतान नहीं होने के कारण सिरसा के किसान सड़कों पर उतर आए हैं. दर्जनों गांव के किसानों ने आज चौपटा तहसीलदार के कार्यालय के सामने रोष प्रदर्शन किया. तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए किसानों ने प्रशासन से जल्द भुगतान की मांग की है.

इसी विरोध के चलते आज चौपटा क्षेत्र के दर्जनों गांवो के सैंकड़ों किसानों ने चौपटा तहसीलदार के कार्यालय में रोष प्रदर्शन कर सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यहां तक कि नाराज किसानों ने तहसील कार्यालय पर ताला तक जड़ दिया. किसानों का आरोप है कि 11 मई के बाद से उनकी सरसों की फसल की खरीद नहीं की जा रही है तो वहीं पहले बेची गई सरसों की फसल के लिए पेमेंट अभी तक नहीं मिली है.

तहसील कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते किसान

पढ़ेंः रेलवे यूनियन की नई बनने वाली सरकार से मांग, पुरानी पेंशन करें लागू

किसान नेता कर्ण चाड़ीवाल ने बताया कि चौपटा क्षेत्र में सरसों की खरीद न होने से किसान परेशान हैं. कर्ण चाड़ीवाल ने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है उसके बावजूद उसे बार-बार अपने अधिकारों की लड़ाई लड़नी पड़ रही है, जो उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि वो जल्द ही सिरसा के डीसी से इस पूरे मामले को लेकर मिलेंगे.

पढ़ेंःशिक्षा के क्षेत्र में नूंह ने मारी बाजी, 20वें स्थान से सीधा टॉप 5 में एंट्री


Download link 
https://we.tl/t-a8f8TFuk7g
2 files 
21 MAY KISAN PROTEST-02 BYTE KRAN BANIWAL ( KISAN .mp4 
21 MAY KISAN PROTEST-01 SHOT.mp4 
-------------------------------------------------------------------------------
-कम नहीं हो रही किसानो की परेशानिया। 
-चौपटा क्षेत्र में सरसों की खरीद न होने से किसान परेशान।
-क्षेत्र के दर्जनों गॉवो के सैंकड़ों किसानो ने किया रोष प्रदर्शन। 
-22 अप्रैल से नहीं मिली है बेचीं गई सरसों की पेमेंट। 
-वही खरीद नहीं होने से बाकि बची सरसों को किसान घर में रखने को हुआ मजबूर। 
-गुस्साए किसानों ने चौपटा तहसील कार्यालय पर जड़ा ताला। 
-सरसों की खरीद न होने व खरीदी गई सरसों के पैसे न आने के विरोध में किया प्रदर्शन। 
-कल सिरसा में सिरसा उपायुक्त को भी सोपेंगे ज्ञापन। 


एंकर  - एक और जहा किसानो को अपनी
 बेचीं गई सरसों की फसल का भुगतान नहीं मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तो वही सरसों की खरीद शुरू नहीं होने से सरसो की फसल को अपने घर में रखने को मजबूर होना पड़ रहा है। इसी विरोध के चलते आज चौपटा क्षेत्र के दर्जनों गॉवो के सैंकड़ों किसानो ने चौपटा तहसीलदार के कार्यालय में रोष प्रदर्शन कर सरकार और प्रशाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। और किसानो ने तसहीलदार को ज्ञापन भी सौपा। तहसीलदार ने किसानों को पेमेंट का भुगतान उनके हाथ में नहीं होने का हवाला देते हुए किसानो को लिखित में मना कर दिया। जिससे किसान का गुस्सा और बढ़ गया। रोषस्वरूप किसानों ने तहसील कार्यालय पर ताला जड़ दिया। वहीं किसानोंं का कहना हैै कि 11 मई के बाद उनकी सरसों की फसल की खरीद नहीं की जा रही है । तो वहीं पहले बेची गई सरसों की फसल के लिए पेमेंट अभी तक नहींं मिली है।

Vo01 - किसान नेता कर्ण चाड़ीवाल ने बताया कि चौपटा क्षेत्र में सरसों की खरीद न होने से किसान परेशान है। पहले 13 मई को खरीद करने की बात कही गई थी। लेकिन अभी तक खरीद नहीं हुई। इसी के विरोधस्वरूप आज सैकड़ो किसानो ने एकत्रित होकर अपना रोष जताया है। कर्ण चाड़ीवाल ने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है ,लेकिन बार-बार उन्हें अपने अधिकारों की लड़ाई लडऩी पड़ रही है। जोकि उचित नहीं है। वे शीघ्र ही डीसी सिरसा से इस पूरे मामले को लेकर मिलेंगे। 
बाइट -कर्ण चाडीवाल। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.