सिरसा: शहर में एचडीएफसी बैंक के बाहर आज तीसरे दिन भी किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है. किसानों ने बताया कि साल 2017-18 में हमारी फसल बर्बाद हो गई थी और जिन किसानों ने अपनी फसल का बीमा कराया हुआ था, उसका बीमा क्लेम एचडीएफसी बैंक ने अभी तक नहीं दिया है.
जबकि बैंक ने फसल का बीमा क्लेम देने की बजाए बीमा प्रीमियम ही किसान के खाते में ट्रांसफर कर दिया और क्लेम देने से इनकार कर दिया. किसानों का कहना है कि जब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं होता तब तक उनका धरना जारी रहेगा.
किसान कुलदीप ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि हमारा ये संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक किसानों की बीमा क्लेम राशि किसानों के खाते में नहीं पहुंच जाती. किसान कुलदीप बाना का कहना है कि अभी तक इस मामले में न तो कोई प्रशासनिक अधिकारी हमारे पास आया है और न ही किसी बैंक के अधिकारी ने हमारे से कोई बात की है.